टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स के सीईओ और हाल ही में ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क (Elon Musk) की बादशाहत अब खत्म हो गई है। जी हां एलन मस्क अब पहले पायदान पर नहीं रहे हैं, क्योंकि उस पायदान पर अब कोई और बिजनेसमेन काबिज हो गया है।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह कारनामा करने वाले जेफ बेजोस या फिर भारत के गौतम अडानी तो नहीं है। ऐसा नहीं इस बार बाजी किसी और ने ही मारी है। फोर्ब्स की रियल टाइम इंडेस्क के अनुसार एलन मस्क को पछाड़ कर बर्नार्ड अरनॉल्ट नंबर वन पर आ गए हैं। हालांकि दोनों के बीच फासला ज्यादा नहीं है तो ऐसे में एलन मस्क दोबारा भी पहले पायदान पर आ सकते हैं या फिर अरनॉल्ट ही इस पायदान पर बरकरार रह सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
Forbes रियल टाइम
बिलियनर्स की लिस्ट जारी करती है। इस लिस्ट के मुताबिक पहले पायदान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault), दूसरे पायदान पर एलन मस्क और तीसरे पायदान पर भारत के गौतम अडानी काबिज हैं।
फोर्ब्स की रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक, आज यानी कि 8 दिसंबर को सुबह 8.45 बजे अरनॉल्ट परिवार की नेटवर्थ मस्क से ज्यादा हुई थी। हालांकि एलन मस्क 185.4 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ उसके बाद टॉप पर बने हुए थे। इस दौरान दोनों की संपत्ति में ज्यादा फर्क नहीं आया था इसलिए यह लिस्ट कई बार बदल रही है। आपको बता दें कि
एलन मस्क की संपत्ति लगातार नीचे जा रही है। 2022 से ही
टेस्ला के शेयर गिर रहे हैं और
ट्विटर में 44 बिलियन डॉलर लगाने से भी उनपर काफी प्रभाव पड़ा है।
एलन मस्क बीते कुछ महीनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि वह अपनी अनोखी टेस्ला कार और स्पेस रिसर्च के साथ-साथ ट्विटर को खरीदने के मामले में चर्चा में आए थे। पहले उन्होंने ट्विटर को खरीदने की बात की थी और फिर वह उससे मुकर गए थे। बाद में यह मामला कोर्ट में गया और उसके बाद समझौता होने के बाद उन्होंने आखिरकार ट्विटर को खरीद लिया। मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदने के बाद काफी बदलाव किए। सीईओ समेत बड़े-बड़े अधिकारियों को निकाला और यहां तक की कर्मचारियों को ज्यादा काम करने पर मजबूर तक किया।