दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk का कहना है कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदने के बाद एक सप्ताह में सातों दिन और सुबह से लेकर रात तक वर्क लोड से जूझ रहे हैं। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर Tesla के भी मस्क चीफ एग्जिक्यूटिव हैं। इसके साथ ही उनके पास रॉकेट बनाने वाली फर्म SpaceX भी है।
इंडोनेशिया के बाली में G20 समिट के दौरान एक वीडियो लिंक के जरिए हुई एक बिजनसे कॉन्फ्रेंस में मस्क से ट्विटर की उनकी डील और टेस्ला की अगुवाई करने के बारे में पूछा गया था। मस्क ने
कहा, "यह पक्का है कि मेरे पास बहुत अधिक वर्क है।" उनसे जब चीन से सप्लाई चेन को हटाने की इंडस्ट्री की कोशिशों और रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध से रिस्क के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था वह बहुत व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ट्विटर पर वीडियो की अधिक संख्या के साथ ही लंबी अवधि के वीडियो को सपोर्ट मिले जिससे कंटेंट क्रिएटर्स इससे इनकम हासिल कर सकें। हालांकि, मस्क ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। उनकी इन टिप्पणियों को YouTube पर लाइव स्ट्रीम किया गया था।
मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद से टेस्ला के शेयर प्राइस में लगातार गिरावट आ रही है। इनवेस्टर्स के टेस्ला के शेयर में बिकवाली करने से इसके प्राइस में पिछले 17 महीनों की तेजी समाप्त हो रही है। इस वर्ष इस शेयर में गिरावट आई है लेकिन मस्क के ट्विटर को खरीदने की डील पूरी करने के बाद से इसमें बिकवाली बढ़ गई है। मस्क ने पिछले महीने के अंत में ट्विटर को टेकओवर किया था। इसके बाद से टेस्ला का शेयर 12 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है। इस अवधि में नैस्डैक 100 इंडेक्स में लगभग 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई है। टेस्ला के शेयरहोल्डर्स चाहते हैं कि मस्क चुनौतियों का सामना कर रही इस
कंपनी पर ध्यान दें।
स्लोडाउन, सप्लाई चेन की मुश्किलों और रॉ मैटीरियल की कॉस्ट बढ़ने से टेस्ला की सेल्स पर असर पड़ा है। चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही टेस्ला को मात देकर ग्लोबल लेवल पर सबसे अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की बिक्री की थी। इसने लगभग 3,54,000 EV बेचकर 266 प्रतिशत की वार्षिक ग्रोथ हासिल की। इस अवधि में टेस्ला की सेल्स लगभग 2,54,000 यूनिट की थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Electric Vehicle,
Video,
Twitter,
Elon Musk,
Market,
Tesla,
Share,
Supply,
China,
Nasdaq,
Price