Tesla Bot आपके रोज़मर्रा के काम आसान बनाने के लिए डिज़ाइन होगा
ख़ास बातें
Optimus कोडनेम से Tesla कर रही है एक रोबोट पर काम
इसका नाम होगा Tesla Bot
रोज़मर्रा के काम करेगा आसान
विज्ञापन
इंसानों द्वारा टेक्नोलॉजी की मिसाल देने के लिए "दुनिया चांद पर पहुंच गई" कहना शायद कम होगा, क्योंकि यहां इंसानों ने इंसानों जैसे रोबोट बनाना शुरू कर दिया है। यूं तो अभी तक आपने कई रोबोट के बारे में सुना होगा या उन्हें देखा होगा, लेकिन इस दौड़ में दुनिया के जाने माने बिजनेस और टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) भी कूद गए हैं। मस्क ने बताया है कि उनकी टेस्ला कंपनी एक ह्यूमनॉयड रोबोट (Humanoid Robot) बना रही है, जो घर में नौकर की तरह काम करेगा।
Tesla ने शुक्रवार को AI Day डिज़िटल इवेंट आयोजित किया था, जिसमें कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपनी योजनाओं की जानकारी दी। कंपनी ने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया, जो एक ह्यूमनॉइड रोबोट होगा। इस रोबोट में कंपनी ऑटो पायलट ड्राइवर असिस्टेंस का कुछ हिस्सा भी इस्तेमाल करेगी। इवेंट में इस रोबोट की एक झलक भी दिखाई गई। दिखने में यह रोबोट इंसानों की तरह ही लगता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं की लॉन्च के समय भी इसका यही डिज़ाइन हो।
Elon Musk का कहना है कि टेस्ला का यह रोबोट फ्रेंडली होगा और इंसानों के ऊपर हावी नहीं होगा। बता दें, एलन मस्क लंबे अर्से से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग पर काम करने वाले रोबोट को इंसानियत के लिए खतरा बताते आए हैं। Tesla का कहना है कि इस रोबोट का प्रोटोटाइप अगले साल तक तैयार कर लिया जाएगा। इस रोबोट को 5.8 फीट लंबा और 125 पाउंड (लगभग 57 किलो) भारी बनाया जाएगा, कुछ हद तक एक औसत इंसान की तरह। वर्तमान में इस रोबोट को ऑप्टिमस (Optimus) कोडनेम दिया गया है।
Musk ने बताया कि यह रोबोट एक तरह से पर्सनल असिस्टेंट होगा, जो आपके घर पर रोज़मर्रा के काम करने में सक्षम होगा। इसे ऑपरेट करने के लिए यूज़र आम वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर सकेगा। उदाहरण के लिए आप इस रोबोट को ग्रॉसरी लाने के लिए कह सकते हैं या आप इससे आपकी कार को ठीक करने के लिए मदद मांग सकते हैं। इसका नाम Tesla Bot रखा जाएगा। इसकी टॉप स्पीड 5MPH (लगभग 8 किलोमीटर प्रति घंटा) होगी।
फिलहाल इसके लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की सटीक तारीख नहीं दी गई है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी