भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते एक साल में पैसेंजर व्हीकल, टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स वाहनों में देखी जा सकती है। ग्रीन एनर्जी में ट्रांसफर होने और सरकार द्वारा प्रोत्साहन के कारण इलेक्ट्रिक मोबिलिटी थ्री-व्हीलर सेगमेंट में तेजी प्रगति हो रही है।
FADA ने यह भी कहा है कि थ्री-व्हीलर मार्केट में इंटरनल कंबशन इंजन से इलेक्ट्रिक में जाने की ओर बदलाव देखा जा रहा है, जिसमें थ्री-व्हीलर मार्केट का 45 प्रतिशत हिस्सा EV में शिफ्ट हो रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का असर भी इनकी बिक्री पर पड़ा है, जबकि 3W इलेक्ट्रिक सेगमेंट को बैटरी स्वैपिंग और बैटरी-ए-ए-सर्विस (BaaS) जैसी सर्विस से और बढ़ावा मिला है। यहां हम आपको खासतौर पर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर रिटेल बिक्री के बारे में बता रहे हैं जो कि मई 2022 में 1100 प्रतिशत बढ़कर 23,321 यूनिट हो गई, जो मई 2021 में सेल की गई 1,944 यूनिट से ज्यादा था। यह अप्रैल 2022 में बेची गई 21,053 यूनिट्स पर 11 प्रतिशत माह दर माह ग्रोथ भी थी।
इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर सेगमेंट में सबसे बड़ा विक्रेता YC Electric था, जिसकी बीते माह में 2,045 इलेक्ट्रिक 3W की बिक्री हुई थी। यह मई 2021 में बेची गई 170 यूनिट्स से ज्यादा 1103 प्रतिशत की ग्रोथ थी, जबकि अप्रैल 2022 में बेची गई 1,885 यूनिट्स के मुकाबले में माह दर माह रिटेल बिक्री में 8 प्रतिशत की ग्रोथ हुई। YC इलेक्ट्रिक के लाइनअप में यात्री, डीलक्स, ईलोडर और वाईसी शामिल हैं।
बिक्री के मामले में दूसरे नंबर 2 पर Saera Electric है, जिसकी रिटेल बिक्री 1,367 यूनिट्स की थी, जो मई 2021 में बेची गई 99 यूनिट्स के मुकाबले में सालाना 1281 प्रतिशत ज्यादा थी। यह अप्रैल 2022 में बेची गई 1,171 यूनिट्स से 17 प्रतिशत माह दर माह ग्रोथ भी थी। इसके बाद Mahindra Reva की रिटेल बिक्री थी 1,073 यूनिट्स, मई 2021 में बेची गई 122 यूनिट्स के मुकाबले 780 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ है।
Dilli Electric, 1,019 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर थी, जिसमें 1823 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई, वहीं Champion Poly Plast, 940 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवे पर थी, जिसमें 1467 प्रतिशत की ग्रोथ थी। अप्रैल 2022 में बेची गई 813 यूनिट्स और 920 यूनिट्स के मुकाबले में महीने दर महीने की ग्रोथ 25 प्रतिशत और 2 प्रतिशत रही। Mahindra की इलेक्ट्रिक 3W खुदरा बिक्री पिछले महीने 826 इकाइयों की थी। Unique International की बीते माह बिक्री 770 यूनिट्स थी और Mini Metro की बिक्री 752 यूनिट्स थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।