अब घर की सफाई होगी बिना हाथ लगाए! Dreame F10 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Dreame F10 की भारत में कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, Amazon Prime Day Sale (12-14 जुलाई 2025) के दौरान यह 19,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मिलेगा।

अब घर की सफाई होगी बिना हाथ लगाए! Dreame F10 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Dreame

Dreame F10 में कंपनी की Vormax Standard टेक्नोलॉजी दी गई है

ख़ास बातें
  • इसमें है 13,000Pa सक्शन और मॉपिंग - Alexa और Siri से होता है कंट्रोल
  • Prime Day पर 19,999 रुपये में मिलेगा, लेकिन असल कीमत 21,999 रुपये है
  • 5200mAh बैटरी, Smart Pathfinder मैपिंग और 2-in-1 क्लीनिंग से लैस है
विज्ञापन
स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स बनाने वाली ग्लोबल कंपनी Dreame Technology ने भारत में अपना नया रोबोट वैक्यूम क्लीनर Dreame F10 लॉन्च कर दिया है। इसमें 13,000Pa की पावरफुल सक्शन के साथ मॉपिंग और स्मार्ट मैपिंग फीचर्स भी शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि यह वैक्यूम क्लीनर भारतीय घरों की धूल और पालतू बालों जैसी समस्याओं को आसानी से हैंडल कर सकता है। F10 में 2-in-1 वैक्यूम और मॉपिंग सिस्टम, 5200mAh बैटरी, स्मार्ट रिचार्जिंग और Alexa/Google/Siri सपोर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
 

Dreame F10 price in India, offers

Dreame F10 की भारत में कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, Amazon Prime Day Sale (12-14 जुलाई 2025) के दौरान यह 19,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर मिलेगा। यह क्लीनर Amazon India पर उपलब्ध होगा।
 

Dreame F10 specifications

Dreame F10 में कंपनी की Vormax Standard टेक्नोलॉजी दी गई है, जो 13,000Pa सक्शन पावर जनरेट करती है। कंपनी के अनुसार, यह इसे सेगमेंट का सबसे पावरफुल क्लीनर बनाता है। इसके अलावा, Carpet Boost फीचर के जरिए क्लीनर अपने सक्शन को ऑटोमैटिकली एडजस्ट कर सकता है ताकि हर टाइप के कार्पेट और फर्श को गहराई से क्लीन किया जा सके।

Dreame F10 में Smart Pathfinder टेक्नोलॉजी दी गई है, जो घर का इंटरैक्टिव मैप बनाती है और बेस्ट क्लीनिंग रूट तय करती है। इसमें cliff sensors, 20mm तक क्लाइम्बिंग और मल्टी-रूम नेविगेशन की सुविधा भी दी गई है।

F10 में 5200mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज पर 300 मिनट (करीब 5 घंटे) तक चलने का दावा करती है और लगभग 270m² तक सफाई कर सकती है। बैटरी कम होने पर यह खुद डॉकिंग स्टेशन पर जाकर चार्ज होता है और वहीं से क्लीनिंग फिर से शुरू करता है, जहां छोड़ी थी।

यूजर्स Dreame ऐप से क्लीनिंग शेड्यूल, वर्चुअल बॉर्डर, नो-मॉप जोन और मल्टी-फ्लोर मैपिंग को कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही, यह डिवाइस Alexa, Siri और Google Assistant से कनेक्ट होकर वॉयस कमांड भी एक्सेप्ट करता है। इसमें 570ml डस्ट बॉक्स और 235ml वॉटर टैंक दिया गया है, जिससे वैक्यूम और मॉपिंग दोनों एक साथ की जा सकती हैं।
 

Dreame F10 की भारत में कीमत क्या है?

Dreame F10 का लॉन्च प्राइस 21,999 रुपये है, लेकिन Amazon Prime Day (12-14 जुलाई 2025) पर यह 19,999 रुपये में मिलेगा।

Dreame F10 किस तरह की सफाई करता है?

Dreame F10 एक 2-in-1 रोबोट क्लीनर है जो वैक्यूम और मॉपिंग दोनों करता है।

Dreame F10 की सक्शन पावर कितनी है?

Dreame F10 में 13,000Pa की सक्शन पावर है, जो इस सेगमेंट में सबसे अधिक मानी जा रही है।

Dreame F10 की बैटरी और रनटाइम कितना है?

Dreame F10 में 5200mAh बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 मिनट तक चलती है।

क्या Dreame F10 ऐप और वॉयस कंट्रोल सपोर्ट करता है?

हां, Dreame F10 Alexa, Siri और Google Assistant से कंट्रोल हो सकता है और Dreame App से भी ऑपरेट होता है।

Dreame F10 में डस्ट बॉक्स और वॉटर टैंक कितना है?

Dreame F10 में 570ml डस्ट बॉक्स और 235ml वॉटर टैंक दिया गया है, जिसमें तीन लेवल की वॉटर फ्लो सेटिंग है।

क्या Dreame F10 सीढ़ियों या गिरने से बच सकता है?

हां, Dreame F10 में cliff सेंसर्स और Smart Pathfinder नेविगेशन टेक्नोलॉजी है, जो इसे गिरने और टकराने से बचाता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. India vs Pakistan Asia Cup देखना है फोन पर तो इतना आएगा खर्च, Sony LIV के प्लान्स के बारे में जानें
  2. Nothing Ear 3 के डिजाइन का खुलासा, केस में मिलेगा माइक्रोफोन और टॉक बटन
  3. iOS 26 कब होगा जारी, कौन से आईफोन करेंगे सपोर्ट, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ
  4. सोशल मीडिया पर Nano Banana फोटो ट्रेंड ने मचाया तहलका, मुख्यमंत्री भी नहीं रहे पीछे, ऐसे बनाएं अपनी 3D फिगरिन्स फोटो
  5. HMD ने भारत में लॉन्च किए 101 4G और 102 4G फीचर फोन, ड्यूल सिम सपोर्ट, QVGA कैमरा के साथ इन फीचर्स से लैस
  6. Flipkart Big Billion Days Sale: Google Pixel 9 पर 45 हजार का डिस्काउंट, Pixel 10 पर होगी भारी बचत
  7. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद Zupee ने की 30 प्रतिशत वर्कर्स की छंटनी
  8. Apple की नई iPhone 17 सीरीज को 10 मिनट में कस्टमर्स तक पहुंचाएगी Blinkit!
  9. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है अलग डिजाइन वाला रियर कैमरा मॉड्यूल
  10. 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Itel Super 26 Ultra, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »