Dell ने आज भारत में नए Alienware QD-OLED गेमिंग मॉनिटर पेश कर दिए हैं। इन मॉनिटर को पहली बार CES 2024 में शोकेस किया गया था। AW3225QF में 4K कर्व्ड QD-OLED डिस्प्ले दी गई है। AW2725DF 27 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Dell Alienware QD-OLED गेमिंग मॉनिटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Dell Alienware QD-OLED गेमिंग मॉनिटर की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Alienware 32″ (AW3225QF) की कीमत 1,29,999 रुपये और Alienware 27″ (AW2725DF) की कीमत 99,999 रुपये है। ये मॉनिटर बिक्री के लिए Dell.com पर उपलब्ध होंगे।
Alienware 32″ 4K QD-OLED (AW3225QF) गेमिंग मॉनिटर के स्पेसिफिकेशंस
AW3225QF में 4K कर्व्ड QD-OLED डिस्प्ले दी गई है जो कि रिफ्लेक्शन को कम करने और एक्सपेंड पेरिफेरेल विजन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह फास्ट 240Hz नेटिव रिफ्रेश रेट, 0.03ms ग्रे-टू-ग्रे रिस्पॉन्स टाइम, डॉल्बी विजन HDR और VESA डिस्प्ले HDR ट्रू ब्लैक 400 प्रदान करता है।
यह मॉनिटर NVIDIA G-SYNC और VESA एडाप्टरिवसिंक के साथ कंपेटिबल है, जो बेहतर गेमप्ले प्रदान करता है। कंसोल मोड गेम कंसोल के लिए एचडीआर परफॉर्मेंस को कस्टमाइज करता है, हाई बैंडविड्थ HDMI 2.1 एफआरएल 4K रेजॉल्यूशन पर 120Hz परफॉर्मेंसन और डॉल्बी एटमॉस स्पीकर के लिए eARC कंपेटिबिलिटी का सपोर्ट करता है।
Alienware 27″ 360Hz QD-OLED (AW2725DF) गेमिंग मॉनिटर के स्पेसिफिकेशंस
AW2725DF 27 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 360Hz नेटिव रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है, जो फास्ट मूविंग ऑब्जेक्ट में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है। इसके डिजाइन में फुल एडजेस्टेबल एर्गोनोमिक स्टैंड और 360-डिग्री कूलिंग वेंट शामिल हैं, जो कंफर्ट और एफिशिएंसी के साथ लंबे समय तक गेमिंग प्रदान करता है। इसका 0.03ms ग्रे-टू-ग्रे रिस्पॉन्स समय AMD FreeSync प्रीमियम प्रो और VESA AdaptiveSync के साथ मिलकर, कलर एक्यूरेसी और आर्टिफैक्ट-फ्री परफॉर्मेंस प्रदान करता है। दोनों मॉनिटर इनफिनिट कंट्रास्ट रेशियो प्रदान करते हैं, जिसमें 99 प्रतिशत और 99.3 प्रतिशत डीसीआई-पी3 सरगम शामिल हैं।
इन मॉनिटर में
Dell ComfortView Plus भी शामिल है और Delta E < 2 कलर एक्यूरेसी बनाए रखता है, जो ऑप्टिमल परफॉर्मेंस और आई कंफर्ट प्रदान करता है। इसके अलावा 85 प्रतिशत पीसीआर प्लास्टिक और 100 प्रतिशत रीसाइकल एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है। इसके अलावा दोनों मॉनिटर को 2024 CES इनोवेशन अवार्ड मिले हैं।