32GB रैम और 320Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस दो Alienware गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, जानें कीमत

32GB रैम और 320Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस दो Alienware गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, जानें कीमत

Alienware x15 R1 कंपनी का सबसे स्लिम गेमिंग लैपटॉप है।

ख़ास बातें
  • Alienware x15 में 15.6 इंच की डिस्पले है
  • Alienware x17 R1 में 17.3 इंच की बड़े साइज की डिस्पले है
  • Alienware x15 में 87WHr की बैटरी और 240W का पावर एडेप्टर है
विज्ञापन
Dell की सहायक कंपनी Alienware ने Alienware x15 R1 और Alienware x17 R1 नाम के नए गेमिंग लैपटॉप मॉडल्स से पर्दा उठाया है। ये नए लैपटॉप मॉडल काफी कॉम्पेक्ट बनावट के साथ उतारे गए हैं और इस सेग्मेंट में ये सबसे पतले लैपटॉप कहे जा सकते हैं। विशेष रूप से Alienware x15 को लेकर कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे पावरफुल sub-16mm का 15 इंच का गेमिंग लैपटॉप है। इसकी थिकनेस (मोटाई) 15.9mm है। इसकी मोटाई कुछ समय पहले लॉन्च हुए Razer Blade 15 Advanced के करीब है जो कि 15.8mm थिकनेस के साथ आता है। इन दोनों ही मॉडल्स में 11वीं जेनरेशन के इंटेल कोर एच-सीरीज के मोबाइल प्रोसेसर हैं। Alienware x17 में अतिरिक्त तौर पर एक वैकल्पिक Cherry MX मैकेनिकल कीबोर्ड दिया गया है जो कि पीसी-गेमर्स को एक अलग ही अनुभव देगा। 
 

Alienware x15 R1, Alienware x17 R1 price

Alienware x15 R1 की शुरुआती कीमत $1,999.99 (लगभग 1,45,800 रुपये) है जबकि Alienware x17 R1 की शुरुआती कीमत $2,099.99 (लगभग 1,53,100 रुपये) है। अभी कंपनी ने इसके उच्च रेंज वाले मॉडल्स की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने कहा है कि इन दोनों ही लैपटॉप मॉडल्स लिमिटेड कन्फिग्रेशन के साथ यूएस में 1 जून से उपलब्ध हैं। सभी कन्फिग्रेशन के साथ इनकी सेल 15 जून से शुरू होगी। वहीं भारत व अन्य मार्केट्स में इनकी कीमत व उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। 
 

Alienware x15 R1 specifications

Alienware x15 R1 कंपनी का सबसे स्लिम गेमिंग लैपटॉप है। इसको इतना पतला बनाने के लिए कंपनी ने इसमें थर्मल टेक्नोलॉजी की मल्टीपल एडवांसमेंट का प्रयोग किया है। इसमें Alienware Cryo-Tech भी शामिल है जो कि दूसरे लैपटॉप्स की तुलना में 25 प्रतिशत तक थर्मल रसिस्टेंस देती है। इसके लिए इसमें थर्मल इंटरफेस मैटीरीयल प्रयोग किया गया है जिसे Element 31 कहा गया है। यह कंपनी की एक प्रोप्रीएट्री (संपदा) है जो कि गैलियम-सिलिकॉन लिक्विड मैटल मैटीरियल से बना है। यह सीपीयू और इसके थर्मल ऐलीमेंट्स के बीच में रखा जाता है जो कि उष्मा को छितरा करके फैला देता है और कोर टेम्परेचर को कम बनाए रखता है। 
लम्बे समय तक गेम प्ले को ध्यान में रखकर कंपनी ने इसमें अपनी HyperEfficient Voltage Regulation भी दी है जो कि परफॉर्मेंस को बढ़ा देती है। इसके अलावा इस मशीन में Smart Fan कंट्रोल टेक्नोलॉजी भी है जो कि आर्टीफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित है। यह हर फैन को कोर सिस्टम पुर्जों में लगे सेंसर्स के अनुसार स्वतंत्र रूप से घूमने, धीमी गति करने और ठहरे रहने में मदद करती है।

इसके अलावा कंपनी ने Alienware x15 R1 को Legend 2.0 डिजाइन के साथ बनाया है जो कि “Dark Core” चेसीस के साथ आता है। स्क्रीन रिफ्लेक्शन को रोकने के लिए यह ब्लैक कीबोर्ड का प्रयोग करता है। इससे पहले यह Alienware m15 R5 और m15 R6 डिवाइसेज में भी देखने को मिला था। 

Alienware x15 में 15.6 इंच की डिस्पले है जिसमें 1080p रिजोल्यूशन/ 360Hz रिफ्रेश रेट अथवा 1440p रिजोल्यूशन/ 240Hz रिफ्रेश रेट का विकल्प है। आंखों पर पड़ने वाले दबाव को कम करने के लिए उपभोक्ता हार्डवेयर आधारित लो-ब्लू लाइट टेक्नोलॉजी ComfortView Plus को भी ले सकते हैं। इसमें Intel Core i9-11900H तक का CPU है जिसे Nvidia GeForce RTX 3080 GPU के साथ पेअर किया गया है जिसमें 8 जीबी की समर्पित GDDR6 मैमरी है। इसमें 32 जीबी तक की DDR4 RAM है। लैपटॉप में 4टीबी तक का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। 
इस गेमिंग लैपटॉप में 87WHr की बैटरी है जिसे 240W पावर एडेप्टर के साथ पेअर किया गया है। Alienware x15 R1 Windows Hello IR कन्फिग्रेशन के साथ भी आता है जिसमें बायोमिट्रिक लॉग इन के लिए कैमरा प्रयोग किया जा सकता है। इसमें USB Type-C और USB-A पोर्ट के साथ ही बंडल USB Type-C और इथरनेट एडेप्टर जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए गए हैं। लैपटॉप का भार 2.27 किलोग्राम है और यह वेरिएंट के अनुसार सबसे ऊंची कन्फिग्रेशन में 2.36 किलोग्राम तक के भार में उपलब्ध है। 
 

Alienware x17 R1 specifications

Alienware x15 R1 की तरह ही Alienware x17 R1 में Element 31 जैसे थर्मल मैनेजमेंट फीचर हैं और HyperEfficient Voltage Regulation भी है। इसमें 17.3 इंच की बड़े साइज की डिस्पले है। यह 1080p रिजोल्यूशन/ 360Hz रिफ्रेश रेट अथवा 1440p रिजोल्य़ूशन/ 120Hz रिफ्रेश रेट विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें Intel Core i9-11980HK CPU है जिसे Nvidia GeForce RTX 3080 GPU (16GB GDDR6 मैमरी) के साथ पेअर किया गया है।
 
alienware

इसमें 64GB DDR4 RAM दी गई है। इस डिवाइस में भी 4टीबी तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। Alienware x17 R1 में वही कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं जो x15 R1 मॉडल में हैं। चूंकि यह एक बड़ी मशीन है इसलिए इसमें बिल्ट-इन इथरनेट पोर्ट भी दिया गया है। यह मोटाई और वजन में भी ज्यादा है। इसकी मोटाई 20.9mm है और इसका भार 3.02 किलोग्राम है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज15.60-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1920x1080 पिक्सल
प्रोसेसरकोर आई7
रैम16 जीबी
ओएसWindows 10 Home
एसएसडी256GB
ग्राफ़िक्सNvidia GeForce RTX 3060
वज़न2.27 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज17.30-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1920x1080 पिक्सल
प्रोसेसरकोर आई7
रैम16 जीबी
ओएसWindows 10 Home
एसएसडी256GB
ग्राफ़िक्सNvidia GeForce RTX 3060
वज़न3.02 किलो
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  2. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  3. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  4. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  5. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  6. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  7. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  8. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  9. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  10. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »