अगर आप दूसरे राज्यों से दिल्ली में आ रहे हैं या फिर दिल्ली में रहकर BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल कारों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। बीते महीने से लेकर अभी तक दिल्ली एनसीआर में वाय प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) (401-450) तक पहुंच गया है। इसी बीच दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने फिर से GRAP III प्रतिबंधों की घोषणा की है, जिसमें सड़कों पर BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल कारों के इस्तेमाल पर रोक है। दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बीते महीने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के वायु प्रदूषण के चलते एक निर्देश जारी किया था। GRAP III प्रतिबंध 22 दिसंबर, 2023 से अगले आदेश तक लागू रहेंगे।
20 हजार का जुर्माना, लेकिन इन्हें मिलेगी छूट
वायु प्रदूषण के लिए लगाए गए GRAP III प्रतिबंध के दौरान इमरजेंसी सर्विस, पुलिस वाहन और सरकारी वाहन को इस्तेमाल करने पर छूट मिलेगी। इसके अलावा अन्य कोई भी वाहन सड़क पर चलते पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 194 (1) के तहत 20,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
GRAP के तहत कार्रवाई करने के लिए गठित CAQM सब-कमिटी ने अपनी बैठक में दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता के साथ-साथ IMD/llTM द्वारा उपलब्ध मौसम संबंधी स्थितियों और वायु गुणवत्ता सूचकांक के पूर्वानुमानों को लेकर समीक्षा की थी। 22 दिसंबर, 2023 की सुबह 10:00 बजे के बाद से दिल्ली के AQI में तेज बढ़ोतरी हुई है और दोपहर 2:00 बजे दिल्ली में औसत AQI 402 दर्ज किया गया था। इसके अलावा 22 दिसंबर, 2023 में दिल्ली का औसत AQI शाम 4:00 बजे 409 पर था, जो अत्यधिक प्रतिकूल मौसम और जलवायु परिस्थितियों के चलते और बढ़ने की उम्मीद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।