दिल्ली मेट्रो का किराया महंगा होने का बावजूद भी आप डिस्काउंट पर टिकट पा सकते हैं।
Photo Credit: Unsplash/Shivansh Singh
दिल्ली मेट्रो ने टिकट के किराए में बढ़ोतरी कर दी है। अगर आप अब मेट्रो से यात्रा करने का विचार कर रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले में 1-5 रुपये तक अधिक भुगतान करना होगा। अब तक सबसे कम सिर्फ 10 रुपये में यात्रा की जा सकती थी, लेकिन सोमवार यानी कि 25 अगस्त से कम से कम 11 रुपये न्यूनतम किराया कर दिया गया है। मगर आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी भी कई तरीके हैं, जिनके जरिए डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जा सकती है। वहीं कुछ प्लेटफॉर्म तो मुफ्त में यात्रा का ऑप्शन प्रदान कर रहे हैं। आइए DMRC टिकट पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अगर आप ऑनलाइन मेट्रो टिकट बुक करना चाहते हैं तो Rapido ऐप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Rapido एक ऑफर की पेशकश कर रहा है, जिसमें ऑनलाइन मेट्रो टिकट बुक करने पर 50 रुपये तक बचत हो सकती है। अगर आप इसी कीमत के अंदर कहीं यात्रा कर रहे हैं तो आपको बिलकुल फ्री में यात्रा करने का मौका मिलेगा। इसके लिए सबसे पहले आपको जहां से यात्रा शुरू करनी है उस मेट्रो स्टेशन का नाम दर्ज करना है और फिर जहां तक जाना है उस स्टेशन का नाम दर्ज करना है। फिर आपको METRO कूपन अप्लाई करना है, जिससे आपको 50 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा, जब आप भुगतान पर जाएंगे तो आपको कोई भी पैसा नहीं देना होगा।
Uber अभी अपने ग्राहकों को मेट्रो टिकट की खरीदारी पर डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है। सबसे पहले आपको अपने फोन में Uber का ऐप डाउनलोड करना है। मेट्रो टिकट ऑप्शन पर जाना है। फिर मूल और गंतव्य स्टेशन दर्ज करना है और टिकट का चयन करना है। ग्राहकों को मेट्रो टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल सकता है। आपको बता दें कि यह डिस्काउंट अधिकतम 10 रुपये तक है तो आपको बस इतनी ही बचत होगी। इस प्रकार आप Uber ऐप के जरिए दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी के बावजूद भी बचत कर पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन