Cyber Crime : साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बार अपराधियों ने इनफोसिस के एक बड़े अधिकारी के साथ
ठगी कर डाली। एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति कर्नाटक के बंगलूरू से हैं। साइबर क्रिमिनल्स ने खुद को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI), CBI और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर ठगी की। अपराधियों ने इनफोसिस अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग समेत तमाम मामलों में अरेस्ट करने की धमकी दी और दो दिन में उनसे 3.7 करोड़ रुपये हड़प लिए।
पीड़ित ने क्या बताया पुलिस को
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित शख्स के पास 21 नवंबर को एक कॉल आई। कॉल करने वालों ने खुद को ट्राई, सीबीआई और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। पीड़ित से कहा गया कि उनके खिलाफ मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन में क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है।
पीड़ित पर आरोप लगाया गया कि उनके नाम पर एक सिम कार्ड है, जिसके जरिए अवैध विज्ञापन पोस्ट किए जा रहे हैं। पीड़ित ने अपनी दलील में कहा कि फोन नंबर उनका नहीं है। इस पर पीड़ित को कहा गया कि उनके आधार नंबर का इस्तेमाल करके सिम खरीदा गया।
फिर पीड़ित की कॉल एक अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर की गई, जिसने खुद को मुंबई पुलिस का सीनियर ऑफिसर बताया। पीड़ित से कहा कि उसे जांच में शामिल होना होगा। दिल्ली-मुंबई में सीबीआई अधिकारियों से मिलना होगा, वरना गिरफ्तारी हो सकती है। फिर एक वीडियो कॉल भी कराई गई, जिसमें पुलिस थाना दिख रहा था और कुछ लोग वर्दी में थे। अपराधियों ने पीड़ित को भरोसा दिलाने के लिए अपने आईडी और शिकायत की कॉपी भी दिखाई।
फिर मामला सुलझाने के लिए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। रिपोर्ट के अनुसार, घबराए इनफोसिस कर्मी ने 21 से 23 नवंबर के बीच अलग- अलग बैंक अकाउंट्स में 3.7 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया है। क्योंकि एक बड़ी रकम हड़पी गई है। ऐसे में केस को सीआईडी को ट्रांसफर किया गया है और बदमाशों के खाते फ्रीज करने के लिए बैंक से कहा गया है।