• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • इनफोसिस अधिकारी से साइबर ठगी, Rs 3.7 करोड़ हड़पे, Video कॉल में पुलिस स्‍टेशन भी दिखाया

इनफोसिस अधिकारी से साइबर ठगी, Rs 3.7 करोड़ हड़पे, Video कॉल में पुलिस स्‍टेशन भी दिखाया

Cyber Fraud : अपराधियों ने इनफोसिस अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग समेत तमाम मामलों में अरेस्‍ट करने की धमकी दी और दो दिन में उनसे 3.7 करोड़ रुपये हड़प लिए।

इनफोसिस अधिकारी से साइबर ठगी, Rs 3.7 करोड़ हड़पे, Video कॉल में पुलिस स्‍टेशन भी दिखाया

पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया है।

ख़ास बातें
  • इनफोसिस के एक अधिकारी से हुई साइबर ठगी
  • अपराधियों ने 3.7 करोड़ रुपये ठग लिए
  • सीबीआई और पुलिस अधिकारी बनकर बात की
विज्ञापन
Cyber Crime : साइबर क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस बार अपराधियों ने इनफोसिस के एक बड़े अधिकारी के साथ ठगी कर डाली। एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़‍ित व्‍यक्ति कर्नाटक के बंगलूरू से हैं। साइबर क्रिमिनल्‍स ने खुद को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI), CBI और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर ठगी की। अपराधियों ने इनफोसिस अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग समेत तमाम मामलों में अरेस्‍ट करने की धमकी दी और दो दिन में उनसे 3.7 करोड़ रुपये हड़प लिए। 
 

पीड़‍ित ने क्‍या बताया पुलिस को 

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़‍ित शख्‍स के पास 21 नवंबर को एक कॉल आई। कॉल करने वालों ने खुद को ट्राई, सीबीआई और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। पीड़‍ित से कहा गया कि उनके खिलाफ मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन में क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है।

पीड़‍ित पर आरोप लगाया गया कि उनके नाम पर एक सिम कार्ड है, जिसके ज‍रिए अवैध विज्ञापन पोस्‍ट किए जा रहे हैं। पीड़‍ित ने अपनी दलील में कहा कि फोन नंबर उनका नहीं है। इस पर पीड़‍ित को कहा गया कि उनके आधार नंबर का इस्‍तेमाल करके सिम खरीदा गया। 

फ‍िर पीड़ि‍त की कॉल एक अन्‍य व्‍यक्ति को ट्रांसफर की गई, जिसने खुद को मुंबई पुलिस का सीनियर ऑफ‍िसर बताया। पीड़ि‍त से कहा कि उसे जांच में शामिल होना होगा। दिल्‍ली-मुंबई में सीबीआई अधिकारियों से मिलना होगा, वरना गिरफ्तारी हो सकती है। फ‍िर एक वीडि‍यो कॉल भी कराई गई, जिसमें पुलिस थाना दिख रहा था और कुछ लोग वर्दी में थे। अपराधियों ने पीड़ि‍त को भरोसा दिलाने के लिए अपने आईडी और शिकायत की कॉपी भी दिखाई। 

फ‍िर मामला सुलझाने के लिए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। रिपोर्ट के अनुसार, घबराए इनफोसिस कर्मी ने 21 से 23 नवंबर के बीच अलग- अलग बैंक अकाउंट्स में 3.7 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पीड़ि‍त को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्‍होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया है। क्‍योंकि एक बड़ी रकम हड़पी गई है। ऐसे में केस को सीआईडी को ट्रांसफर किया गया है और बदमाशों के खाते फ्रीज करने के लिए बैंक से कहा गया है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15 vs Google Pixel 10 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  2. Meta का कर्मचारियों को संदेश, परफॉर्मेंस अप्रेजल चाहिए अच्छा तो काम में करें AI का ज्यादा उपयोग
  3. सेकेंड हैंड फोन खरीदने से पहले ये ध्यान रखें, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
  4. Poco का 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ गजब सस्ता, देखें डील
  5. Poco F8 सीरीज की पहली झलक, धांसू फीचर्स के साथ दिसंबर में होगी लॉन्च!
  6. Apple के चीफ की पोजिशन से जल्द हट सकते हैं Tim Cook, कंपनी कर रही नए CEO की तलाश
  7. Dyson Deal Days: 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट पर मिल रहे Dyson के एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर!
  8. 40 इंच बड़ा TV Rs 13 हजार से भी सस्ता! Amazon पर नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर, जानें डिटेल
  9. 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 16GB रैम, 100W चार्जिंग वाला OnePlus फ्लैगशिप फोन!
  10. 20 हजार mAh का पावर बैंक Baseus ने किया लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »