अगर आप किसी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपको लगता है कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमत अधिक ही होती है तो यह कथन गलत साबित होने वाला है। जी हां हम आपको दुनिया की एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बता रहे हैं जो कि बेहद सस्ते दामों में खरीद के लिए उपलब्ध है। ई-कॉमर्स साइट Alibaba.com के मुताबिक ElectricKar K5 बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां हम आपको ElectricKar K5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
ElectricKar K5 को एक इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें दो लोग आराम से बैठ सकते हैं। अलीबाबा पर इसकी कीमत
2100 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 1,67,205 रुपये रखी हुई है। अब कीमत इतनी कम है कि इससे महंगा तो आईफोन 12 प्रो मैक्स हो सकता है। अब ऐसे में इस इलेक्ट्रिक कार का परफॉर्मेंस भी कुछ खास नहीं है।
ElectricKar K5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो ElectricKar K5 की टॉप स्पीड 40 किमी प्रति घंटा से ज्यादा नहीं है। रेंज की बात की जाए तो इसे एक बार चार्ज करके 52 से 66 किमी तक चलाया जा सकता है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो यह एक बार फुल चार्ज होने पर कम से कम 8 घंटे का समय ले सकती है। ElectricKar को रीगल रैप्टर मोटर्स द्वारा तैयार किया जाता है, जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली कंपनी है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कार का इस्तेमाल हर देश में नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इसके लिए सरकार की मंजूरी बहुत जरूरी है।
मौजूदा समय में भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Mahindra eVerito है, जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9, 12,515 रुपये है। ऐसे में चीन में उपलब्ध यह इलेक्ट्रिक कार काफी सस्ती साबित हो सकती है। अगर इस इलेक्ट्रिक कार की तुलना iPhone से की जाए तो उसके 1TB वेरिएंट की कीमत Apple की ऑफिशियल साइट पर 1,79,900 रुपये है। यानी कि इस हिसाब से यह फोन की कीमत 2100 डॉलर यानी कि करीबन 1,67,205 रुपये है।