आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस वाला ChatGPT चैटबॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI ने भर्तियों की घोषणा की है। जिसमें कंपनी 3.7 करोड़ रुपये तक का पैकेज ऑफर कर रही है। यह सालाना सैलरी पैकेज है जो टॉप टेलेंट के लिए निर्धारित किया गया है। कंपनी ने नई भर्तियों के लिए रिसर्चर्स, इंजीनियर, और साइंटिस्टों की आवश्यकता बताई है जो कि आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, और नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में एक्सपर्ट हों।
OpenAI में सुपरएलाइनमेंट के हेड जेन लीके ने खुलासा किया है कि कंपनी में शोधकर्ताओं, इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की
आवश्यकता है। जरूरी स्किल्स में मशीन लर्निंग, कोडिंग और क्रिटिकल थिंकिंग की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि कैंडिडेट आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस की सेफ्टी हेतु अपने काम के प्रति सही मायनों में समर्पित होने चाहिएं। कंपनी ने इस बात पर खास जोर देते हुए कहा कि ओपनएआई ऐसे लोगों की तलाश में है जो अपने काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित हों, जिससे कि AI आदमी के कंट्रोल से बाहर न जा सके।
कंपनी ने इसका कारण बताते हुए कहा है कि
AI दुनिया में अच्छे कामों के लिए एक पावरफुल टूल है, लेकिन इसके साथ ये ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि यह सुरक्षित और जिम्मेदाराना तरीके से डेवलप किया जाए। इसके लिए कंपनी ने वेबसाइट पर कई तरह की रिक्तियों की लिस्ट भी जारी है। इसमें रिसर्च इंजीनियरों को 2.02 करोड़ रुपये से लेकर 3.07 करोड़ रुपये तक का पैकेज देने की बात कही गई है। पैकेज में कंपनी की ओर से 18 से ज्यादा छुट्टियां भी दी जाएंगीं। साथ ही पेड पेरेंटल लीव (20 हफ्तों तक) और फैमिली प्लानिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। इसके अलावा 1500 डॉलर तक लर्निंग एंड डेवलपमेंट स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
सैलरी पैकेज के अलावा कंपनी ने कई तरह के और भी बेनिफिट देने की बात कही है। ओपनएआई की ओर से इतना बड़ा सैलरी पैकेज ऑफर किया जाना इस बात का संकेत है कि दुनिया में AI की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 तक दुनिया भर में AI मार्केट 390 बिलियन डॉलर के कैपिटल तक पहुंच सकती है। AI की बढ़ती डिमांड के अनुसार AI प्रोफेशनल लोगों की मार्केट में भारी कमी है। इसलिए कंपनियां AI पॉजीशन के लिए मोटी रकम खर्चने को तैयार दिख रही हैं।