चीनी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) इस साल अक्टूबर-दिसंबर के बीच कभी भी भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पेश कर सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी इस कार को जनवरी 2023 में दिल्ली में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दौरान दिखाएगी। BYD की इस इलेक्ट्रिक कार का नाम Atto 3 बताया जा रहा है।
Autocar India की
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि BYD इस साल अक्टूबर-दिसंबर के बीच देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को पहले से ही सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में बेचा जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Atto 3 को BYD अपकमिंग Auto Expo 2023 में प्रदर्शित करने वाली है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार की कीमत करीब 30 लाख रुपये होगी। इस प्राइस सेगमेंट में इस कार का मुकाबला MG ZS EV और Hyundai Kona Electric से होगा।
Atto 3 को E3 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और यह लगभग 4.5 मीटर लंबी है। अच्छी बात यह है कि भारत में इसे कथित तौर पर सेमी-नॉक डाउन या SKD रूट के जरिए असेंबल किया जाएगा, जिसमें गियरबॉक्स को या तो चेसिस या इंजन में असेंबल किया जाता है। भारत में इस कार को BYD की चेन्नई स्थित फैक्ट्री में बनाया जा सकता है। इसी फैक्ट्री में कंपनी पहले से अपनी e6 MPV को बनाती आ रही है।
रिपोर्ट के अनुसार BYD के भारत में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, संजय गोपावक्रिस्नन का कहना है कि इस कार की सेल अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकती है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया है कि इस कार के लॉन्च के अगले एक साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल के नेटवर्क को देश के 25 टॉप शहरों तक फैलाया जाएगा।
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए, तो BYD Atto 3 कार में 150kW क्षमता की मोटर दी गई है। यह कार 7.3 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। एक बार चार्ज होकर 480 KM की रेंज प्रदान करती है।