• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 15 मिनट के लिए बुक की Uber, कंपनी ने भेजा 32 लाख रुपये का बिल! युवक के उड़े होश, जानें पूरा मामला

15 मिनट के लिए बुक की Uber, कंपनी ने भेजा 32 लाख रुपये का बिल! युवक के उड़े होश, जानें पूरा मामला

Uber Booking : तकनीकी गलती के कारण ऐसा हुआ है। दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया में भी इसी नाम से ड्रॉप लोकेशन है। वही लोकेशन सिस्‍टम में सेट हो गई थी और कपलान को जो बिल मिला, वह हजारों किमी यात्रा के आधार पर तैयार किया गया था।

15 मिनट के लिए बुक की Uber, कंपनी ने भेजा 32 लाख रुपये का बिल! युवक के उड़े होश, जानें पूरा मामला

Uber Booking : अच्‍छी बात यह रही कि कपलान के अकाउंट में इतने पैसे थे ही नहीं, जिस वजह से उबर वह रकम डिडेक्‍ट नहीं कर पाई।

ख़ास बातें
  • ऑफ‍िस से घर लौटते समय बुक की थी कैब
  • 35 हजार पाउंड से ज्‍यादा का बिल देख युवक के होश उड़े
  • जांच में पता चला कि तकनीकी गड़बड़ी से ऐसा हुआ
विज्ञापन
कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां लोगों को सहूलियत भरा सफर कराने के लिए जानी जाती हैं। हालांकि कई बार इन सर्विसेज की वजह से लोगों को परेशान भी होना पड़ता है। एक वाकया ब्रिटेन से सामने आया है। वहां मैनचेस्टर के रहने वाले एक 22 साल के युवक को उस समय झटका लगा, जब उसे 15 मिनट की कैब बुक करने के बदले 35,477 ब्रिटिश पाउंड (लगभग 32.39 लाख रुपये) का बिल थमा दिया गया। अपने काम से घर लौटते समय ओलिवर कपलान नाम के शख्‍स ने बाकी दिनों की तरह ही कैब बुक की थी। ऑफ‍िस से लगभग 15 मिनट की दूरी पर विचवुड के एक पब में उन्‍होंने ड्रॉप लोकेशन डाली। कपलान ने अनुमान लगाया था कि इस बुकिंग के लिए उन्‍हें लगभग 10.84 ब्रिटिश पाउंड चुकाने होंगे, लेकिन बिल देखकर कपलान के होश उड़ गए। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना उबर (Uber) से जुड़ी है। राइड पूरी करने के अगले दिन कपलान को उबर की तरफ से मैसेज मिला कि उनकी पिछली रात की सवारी का बिल लगभग 32 लाख रुपये का है। पेशे से एक ट्रेनी शेफ कपलान ने फौरन उबर से कॉन्‍टैक्‍ट किया। कपलान जानना चाहते थे कि आखिर कैसे एक छोटी सी सवारी के लिए इतनी बड़ी रकम वसूली जा सकती है। 

मामले की जांच करने पर उबर ने पाया कि कुछ तकनीकी गलती के कारण ऐसा हुआ है। दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया में भी इसी नाम से ड्रॉप लोकेशन है। वही लोकेशन सिस्‍टम में सेट हो गई थी और कपलान को जो बिल मिला, वह हजारों किमी यात्रा के आधार पर तैयार किया गया था।

अच्‍छी बात यह रही कि कपलान के अकाउंट में इतने पैसे थे ही नहीं, जिस वजह से उबर वह रकम डिडेक्‍ट नहीं कर पाई। इसी के बाद कपलान को सिस्‍टम जनरेटेड मैसेज मिला। इसे देखकर कपलान के होश उड़ गए थे। बहरहाल अब यह मामला सुलझ गया है। हालांकि यह अकेली ऐसी घटना नहीं है। साल 2020 में भी एक ब्रिटिश स्‍टूडेंट को गलती से 1,536 पाउंड (लगभग 1.39 लाख रुपये) का बिल दिया गया था। तब भी लोकेशन की गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ था। इस तरह की वाकये लोगों को परेशान कर रही जाते हैं। हालांकि अबतक ऐसा नहीं हुआ है, जब छोटी सी राइड के लिए किसी यूजर को इतनी बड़ी रकम चुकानी पड़ी हो। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon में एक बार फिर छंटनी! इस विभाग से निकालेगी कर्मचारी, बताई वजह
  2. चीन ने दिया Elon Musk की Starlink को झटका! 10 गुना ज्यादा स्पीड वाला सैटेलाइट इंटरनेट किया टेस्ट
  3. Apple की फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, डिस्प्ले के लिए चुना जाएगा सप्लायर
  4. Reliance Jio ने दोबारा पेश किया 189 रुपये का प्रीपेड वैल्यू प्लान, जानें बेनेफिट्स 
  5. मुकेश अंबानी की छात्रों को सलाह, AI पर नहीं अपनी इंटेलिजेंस पर करें भरोसा
  6. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Vivo रहा नंबर 1, पहली बार Apple हुआ टॉप 5 में शामिल
  7. 1 फरवरी से काम नहीं करेंगी ये UPI ID, जल्द करें अपडेट वरना पेमेंट नहीं कर पाएंगे
  8. Google ने बैन किए 23 लाख से अधिक खतरनाक ऐप्स
  9. Redmi Note 13 Pro+ 5G vs Motorola Edge 40 Neo: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  10. Samsung के Galaxy Z Fold 7 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite चिपसेट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »