Bitcoin के लिए यह सप्ताह काफी परिवर्तनशील साबित हो रहा है। यह क्रिप्टोकरंसी बुधवार को भी लुढक कर $40,000 (लगभग 29 लाख रुपये) पर आकर रुकी है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अब चीन के द्वारा भी इस क्रिप्टोकरंसी पर प्रतिबंध लगाने की खबरें आ रही हैं। वहीं टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी कुछ दिन पहले बिटकॉइन माइनिंग से पर्यावरण हानि को लेकर चिंता जाहिर की थी।
Bitcoin (
भारत में कीमत), जो कि दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी है, 9 प्रतिशत यानि $38,940.04 (लगभग 28.4 लाख रुपये) तक गिर चुकी है। इसकी गति की औसत 200 अंक प्रतिदिन है। मगर अब यह उससे भी नीचे चल रही है। 14 अप्रैल की इसकी वर्ष की सबसे ऊंची कीमत $64,895.22 (लगभग 47.3 लाख रुपये) से अब यह 40 प्रतिशत नीचे आ चुकी है।
वहीं इथीरियम ब्लॉकचेन से संबंधित कॉइन Ether (
भारत में कीमत) 15 प्रतिशत तक गिरकर $2,875.36 (लगभग 2 लाख रुपये) की कीमत पर पहुंच गया है।
यह गिरावट मस्क के द्वारा पिछले हफ्ते के ट्वीट के बाद शुरू हुई जब उन्होंने टेस्ला के बारे में कहा था कि अब कंपनी बिटकॉइन को पेमेंट मोड के रूप में स्वीकार नहीं करेगी। उसके बाद अन्य ट्वीट आए जिनसे यह भ्रम पैदा हो गया कि कंपनी इस क्रिप्टोकरंसी की होल्डिंग पर पर्दा डाल रही है।
मंगलवार को चीन ने यह घोषणा कर दी कि वह वित्तीय संस्थानों और भुगतान कंपनियों द्वारा क्रिप्टोकरंसी संबंधी लेन-देन की सेवाएं देने पर प्रतिबंध लगा रही है। वहीं निवेशकों को सट्टा क्रिप्टो व्यापार को लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई। जिसके परिणामस्वरूप ब्रिक्री में तेजी बढ़ गई।