• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Cybercrime: बेंगलुरु के लोगों ने चार वर्षों में गंवाए 517 करोड़ रुपये, बरामद हुए मजह 63 करोड़

Cybercrime: बेंगलुरु के लोगों ने चार वर्षों में गंवाए 517 करोड़ रुपये, बरामद हुए मजह 63 करोड़

एक राज्यव्यापी विश्लेषण से पता चला है कि कर्नाटक राज्य में चार वर्षों (जनवरी 2019 से जनवरी 2023) के बीच 48 लाख रुपये से अधिक की दर से 722 करोड़ रुपये से अधिक साइबर क्राइम के जरिए लूटे गए।

Cybercrime: बेंगलुरु के लोगों ने चार वर्षों में गंवाए 517 करोड़ रुपये, बरामद हुए मजह 63 करोड़
ख़ास बातें
  • पिछले चार वर्षों में बेंगलुरु के लोगों से 517.6 करोड़ रुपये लूटे गए
  • 2020 से 2023 के बीच कर्नाटक में कम से कम 32,746 साइबर अपराध दर्ज हुए
  • कर्नाटक में 4 वर्षों में 722 करोड़ रुपये से अधिक साइबर क्राइम से लूटे गए
विज्ञापन
साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है और आए दिन देशभर में किसी न किसी तरह से लोगों से ऑनलाइन करोड़ों रुपये लूटे जाते हैं। एडवांस होती टेक्नोलॉजी के साथ साइबर क्रिमिनल भी शातिर हो रहे हैं और विभिन्न तरीकों से लोगों को फंसा रहे हैं। साइबर क्राइम से संबंधित एक लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया गया गया है कि साइबर अपराधियों ने पिछले चार वर्षों में बेंगलुरु के लोगों से 517.6 करोड़ रुपये लूटे हैं, जो रोजाना औसतन 35 लाख रुपये होते हैं। यह भी बताया गया है कि जनवरी 2020 से जनवरी 2023 के दौरान कर्नाटक में कम से कम 32,746 साइबर अपराध दर्ज किए गए।

एक राज्यव्यापी विश्लेषण (via TOI) से पता चला है कि कर्नाटक राज्य में चार वर्षों (जनवरी 2019 से जनवरी 2023) के बीच 48 लाख रुपये से अधिक की दर से 722 करोड़ रुपये से अधिक साइबर क्राइम के जरिए लूटे गए। इस आंकड़े का 72 प्रतिशत हिस्सा केवल बेंगलुरु का रहा, जहां इस अवधि के दौरान लोगों ने 517.6 रुपये गंवाए।

रिपोर्ट कहती है कि इस आंकड़े को गृह विभाग द्वारा शेयर किया गया है। आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य और शहर दोनों स्तरों पर हर साल लोगों के खोए हुए पैसे में वृद्धि हुई है। 2019 में कथित तौर पर कर्नाटक में साइबर क्राइम से 71.2 करोड़ रुपये और बेंगलुरु में 47.6 करोड़ रुपये लूटे गए। 2020 में, राज्य और शहर के लिए इस आंकड़े में क्रमशः 49% और 66% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद, 2021 में क्रमश: 37% और 24% की छलांग देखी गई। 2022 में भी इस आंकड़े ने ऊपर चढ़ना जारी रखा और साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई और संख्या राज्य और शहर में क्रमश: 363 करोड़ रुपये और 266.7 करोड़ रुपये से अधिक गंवाए गए। 

रिपोर्ट बताती है कि 2023 में, कर्नाटक के लोगों को औसतन एक दिन में कम से कम 1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसमें साइबर अपराधियों द्वारा 36 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी की गई, जबकि बेंगलुरु में यह 84 लाख रुपये से अधिक था।

यूं तो चार वर्षों में राज्य ने 722 करोड़ रुपये से अधिक पैसे साइबर अपराधियों के हाथों गंवाए, लेकिन अधिकारियों ने इसमें से केवल 97.3 करोड़ रुपये ही वापस वसूल किए। वसूले गए पैसों में से 63 करोड़ रुपये बेंगलुरु की घटनाओं से बरामद किए गए। 

रिपोर्ट आगे बताती है कि जनवरी 2020 से जनवरी 2023 के बीच, राज्य में कम से कम 32,746 साइबर अपराध दर्ज किए गए हैं जिनमें 11,125 से अधिक अभियुक्त शामिल हैं। इसके अलावा, यह भी बताया गया कि इस दौरान 1503 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Cybercrime, Bengaluru, Bengaluru Cybercrime
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Mahindra की BE6 और XEV 9E इलेक्ट्रिक SUV के साथ कस्टमर्स को नहीं खरीदना होगा चार्जर
  2. भारत में जल्द नए स्टोर्स खोलेगी Apple, शुरू हुई हायरिंग
  3. OPG Mobility के इलेक्ट्रिक स्कूटर, मोटरसाइकिल की कीमतों में बड़ी कटौती! अब Rs 50 हजार से शुरू Ferrato रेंज
  4. Asus Zenbook A14, Vivobook 16 लैपटॉप भारत में हुए लॉन्च, कीमत Rs 65,990 से शुरू
  5. Samsung TV पर फेस्टिव डील्स: 20% कैशबैक, Rs 2.04 लाख तक का TV फ्री, नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी!
  6. भारत में बढ़ेगी iPhone की मैन्युफैक्चरिंग, फॉक्सकॉन को 6,970 करोड़ रुपये का इंसेंटिव
  7. X Down: एलन मस्क का X हुआ डाउन, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार मीम्स
  8. टाटा मोटर्स की जल्द Harrier EV की मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी, लगभग 500 किलोमीटर की रेंज
  9. Realme P3 Ultra होगा Dimensity 8350 के साथ 19 मार्च को लॉन्च, साथ में ये फोन भी देगा दस्तक
  10. 29 मार्च को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, घर बैठे ऐसे देखें ऑनलाइन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »