इंसानों को चोरी-डकैटी करते हुए देखा गया है, लेकिन यदि हम आपको बताए कि भालू भी चोरी कर सकता है, तो निश्चित तौर पर आप इससे अंचभित हो होंगे ही। एक ऐसा ही वाकिया अमेरिका के कनेक्टिकट (Connecticut) में हुआ, जहां एक भालू ने एक महिला का अमेजन पैकेज चुरा लिया। जब महिला को इस घटना का पता चला, तो उसने CCTV फुटेज को जांचा और वह भालू को पैकेज चोरी करता देख हैरान हो गई।
Kristin Levine नाम की महिया ने अपने Facebook अकाउंट पर एक
वीडियो शेयर किया, जिसमें एक भालू उनका Amazon पैकेज चुराता नज़र आ रहा है। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कैप्शन में लिखा (अनुवादित) "यह व्यक्ति मेरा पैकेज लेकर चला गया! क्या आपको लगता है कि भालू द्वारा चोरी होने पर Amazon दूसरा पैकेज भेजता है? वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है और इसमें हजारों व्यूज़ और सैकड़ों लाइक्स आ चुके हैं।
लेविन ने NBCConnecticut को
बताया कि अमेजन पैकेज के डिलीवर होने के 5 मिनट बाद ही सिक्योरिटी सिस्टम ने उन्हें अलर्ट किया था और जब उन्होंने भालू को पैकेज चुराते देखा तो वह चौंक गईं। उन्होंने आगे बताया कि भालू ने उनके पार्सल को पड़ोसी के यार्ड में गिरा दिया था। उन्होंने अमेजन से टॉयलेट पेपर मंगाया था और इस पैकेज में वही था।
इससे अलग आपको बता दें कि अब आप Alexa पर बॉलीवुड अभिनेता
अमिताभ बच्चन से बातचीत कर सकते हैं। Amazon ने गुरुवार, 19 अगस्त 2021 को 78 वर्षिय बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज़ एलेक्सा पर लॉन्च किया था, जिसका उद्देश्य बिग-बी के फैन्स और नए ग्राहकों को Google Assistant और Apple के Siri के बजाय अपनी ओर आकर्षित करना है। नए लॉन्च के साथ अमेरिकी टेक कंपनी ने भारत में अपना सेलेब्रिटी वॉयस फीचर पेश कर दिया है। यह फीचर शुरुआती रूप से अमेरिका में अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर Samuel L. Jackson की आवाज़ के साथ साल 2019 में पेश किया गया था।