• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर चलने वाला Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर Rs 13 हजार तक हुआ महंगा, जानें नई कीमत

सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर चलने वाला Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर Rs 13 हजार तक हुआ महंगा, जानें नई कीमत

स्कूटर के लॉन्च के समय में इसके अर्बन वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये थी और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये थी।

सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर चलने वाला Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर Rs 13 हजार तक हुआ महंगा, जानें नई कीमत

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 2019 में लॉन्च किया था।

ख़ास बातें
  • इलेक्ट्रिक वर्जन में 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है।
  • यह 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है।
  • इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
विज्ञापन
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter ) की कीमत बढ़ गई है। कंपनी के सबसे सफल स्कूटरों में से एक बजाज चेतक ई-स्कूटर अब 13 हजार रुपये से महंगा हो गया है। कंपनी ने 2019 में जब बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था, उसी समय से स्कूटर काफी पॉपुलर रहा है। इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। अब तक इसकी 14 हजार यूनिट्स बेची जा चुकी हैं और कंपनी के पास 16 हजार यूनिट्स की बुकिंग पहले से है। 

Bajaj Auto Limited का Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च के समय में दो वेरिएंट्स में पेश किया गया था। ये वेरिएंट प्रीमियम और अर्बन के नाम से आए थे। Rushlane की रिपोर्ट के मुताबिक अब से पहले बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख 41 हजार 440 रुपये थी लेकिन कीमत बढ़ने के बाद अब स्कूटर 1 लाख 54 हजार 189 रुपये का हो गया है। कहने का मतलब है कि कंपनी ने लगभग 13 हजार रुपये से स्कूटर को महंगा कर दिया है। 

स्कूटर के लॉन्च के समय में इसके अर्बन वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये थी और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये थी। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो चेतक के इलेक्ट्रिक वर्जन में 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। यह 3.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 5.5 पीएस पावर जेनरेट कर सकती है। ईको मोड में यह 95 किलोमीटर तक की रेंज तक जा सकता है और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक रेंज तक ले जाया जा सकता है। 

इसकी बैटरी को चार्ज होने के लिए लगभग 5 घंटे का समय लगता है। बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल-एलईडी लाइट्स मिलती हैं जिसमें हेडलैम्प, डीआरएलएस, टर्न इंडिकेटर्स, टेललाइट्स आदि आते हैं। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। स्कूटर में ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है। इसके अलावा यह रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी सपोर्ट करता है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बिटकॉइन ने बनाया नया हाई, 76,000 डॉलर से ज्यादा हुआ प्राइस
  2. 16GB रैम और सबसे ‘तेज’ प्रोसेसर वाला iQOO 13 इस दिन होगा भारत में लॉन्‍च, जानें तारीख
  3. AI के कारण पाकिस्‍तानी महिला को नहीं मिल पाई जॉब, क्‍या है पूरा मामला? जानें
  4. Redmi K80 Pro होगा OnePlus 13 से सस्ता, स्पेसिफिकेशन्स होंगे iQOO 13 से बेहतर! वीडियो में किए गए कई खुलासे
  5. अमेरिका में ट्रंप की जीत के बाद Elon Musk की वेल्थ 26 अरब डॉलर बढ़ी
  6. चीनी रोवर ने मंगल ग्रह पर खोजे 3.42 अरब साल पुराने महासागर के सबूत
  7. Apple का iPhone 15 बना सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  8. 11.5 इंच डिस्‍प्‍ले, 7700mAh बैटरी वाला Huawei MatePad 11.5 (2024) टैबलेट लॉन्‍च, जानें प्राइस
  9. Motorola ला रही रोल होने वाली स्क्रीन का स्मार्टफोन! एडवांस होगा फिंगरप्रिंट स्कैनर, जानें डिटेल
  10. Nissan को घाटा! कार मेकर कंपनी निकालेगी 9 हजार कर्मचारी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »