Apple ने iPhone यूजर्स को Google Chrome का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।
Photo Credit: Apple
Safari सिस्टम कॉन्फिगरेशन का एक आसान वर्जन प्रदान करता है।
Apple ने iPhone यूजर्स को Google Chrome का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है। एप्पल का कहना है कि क्रॉम की तुलना में Safari यूजर्स की प्राइवेसी की सुरक्षा करने में ज्यादा मदद करता है। Apple की चेतावनी में अब सीक्रेटिव फिंगरप्रिंटिंग भी शामिल है। Apple का कहना है कि Safari एडवरटाइजर और वेबसाइट को आपके डिवाइस के यूनिक कॉम्बिनेशन का उपयोग करके आपको ट्रैक करने के लिए फिंगरप्रिंट बनाने से रोकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फिंगरप्रिंटिंग से निपटने के लिए Safari सिस्टम कॉन्फिगरेशन का एक आसान वर्जन प्रदान करता है जिससे अधिकतर डिवाइस ट्रैकर्स को समान नजर आते हैं, जिससे आपके डिवाइस को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। इस साल डिजिटल फिंगरप्रिंटिंग काफी खतरनाक रहा है, क्योंकि Google ने इस सीक्रेटिव टेक्नोलॉजी पर बैन को हटा दिया है जिसे डिसेबल नहीं किया जा सकता है। ट्रैकिंग कुकीज ऑप्ट आउट प्रदान करती हैं, इसलिए यूजर्स के लिए यह बुरी खबर है कि फिंगरप्रिंटिंग ऐसा नहीं करती है।
फिंगरप्रिंटिंग आपके फोन से कई डाटा प्वाइंट को लेता है और उन्हें एक ट्रैकेबल आइडेंटिटी में जोड़ता है। इन सिग्नल को गलत साबित करके इसे रोकने के लिए नई टेक्नोलॉजी पेश करने वाला Apple अकेला नहीं है। मोजिला ने फायरफॉक्स को भी इसी तरह अपडेट किया है। आप चेक कर सकते हैं कि आपके डिवाइस पर फिंगरप्रिंट किया जा सकता है या नहीं या आपकी पहचान छुपाई जा रही है या नहीं। Apple का कहना है कि Safari में AI बेस्ड ट्रैकिंग रोकथाम, प्राइवेट ब्राउजिंग और लोकेशन हार्वेस्टिंग से भी सिक्योरिटी मिलती है। हालांकि, Chrome इन सभी मामलों में यूजर्स की सुरक्षा करने में विफल रहता है। सफारी, गूगल डॉक्स, गूगल शीट और गूगल स्लाइड्स के साथ आसानी से काम करता है।
Apple का Google इंटीग्रेशन आपको अभी भी परेशान कर सकता है, चाहे आप Safari का इस्तेमाल करते हों। जब आप Safari में वेब सर्च करते हैं तो आप शायद Google को डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल कर रहे होते हैं। हर पेज के नीचे Google अब अपने Google ऐप का एक हाइलाइट किया हुआ लिंक देता है, जिसमें एक-क्लिक रीडायरेक्ट होता है जिस पर गलती से टैप करना बहुत आसान है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन