Amazon Prime Day सेल की तारीख की घोषणा कर दी गई है। अमेज़न प्राइम डे सेल 15 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी। याद करा दें कि पिछले साल Amazon Prime Day सेल 36 घंटे तक चली थी लेकिन इस साल सेल केवल 48 घंटे तक चलेगी। भारत में यह तीसरी प्राइम डे सेल होगी जबकि विश्व स्तर पर यह पांचवीं सेल है। Amazon ने वादा किया है कि सभी प्रमुख कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स, नए प्रोड्क्ट लॉन्च, प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूज़िक पर नए रिलीज़ मिलेंगे।
Prime Day एक वार्षिक सेल है जो दुनियाभर में एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon Prime ग्राहकों के लिए होती है। अमेज़न इस साल प्राइम डे सेल के दौरान दुनियाभर में 1 मिलियन से अधिक शानदार डील्स पेश करेगी। भारत में Prime Day Sale के दौरान OnePlus, AmazonBasics, Samsung, Intel और अन्य ब्रांड के नए प्रोडक्ट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
इनमें LG का नया W30 स्मार्टफोन, Samsung Galaxy M40 का नया 'कॉकटेल ऑरेंज' कलर वेरिएंट, JBL का नया ऑडियो गियर, 4K टीवी और बहुत कुछ शामिल होगा। नए प्रोडक्ट लॉन्च के अलावा Amazon नई मूवी और म्यूज़िक रिलीज़ को प्रमोट करेगा। 1 जुलाई से 14 जुलाई तक Amazon Prime वीडियो नए रिलीज़ की पेशकश करेगा।
भारत में प्राइम डे सेल के दौरान ग्राहक इस साल लॉन्च हुए 1,000 से अधिक प्रोडक्ट को भी खरीद पाएंगे। अमेज़न प्राइम डे सेल में स्मार्टफोन पर भी शानदार डील्स और ऑफर्स मिलेंगे। Amazon Prime Day सेल के लिए बने
पेज़ पर प्रीमियम स्मार्टफोन पर 'never before offers' लिखा नज़र आ रहा है तो वहीं 5,000 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी शानदार डील्स मिलेंगी।
Amazon प्रोडक्ट खरीदने का यह सही समय होगा, अमेज़न किंडल, फायर टीवी स्टिक (Fire TV Stick) और अमेज़न इको (Amazon Echo) रेंज सेल में शामिल होंगे। अमेज़न बड़े स्क्रीन वाले टीवी और अन्य घरेलू उपकरणों पर 50 प्रतिशत तक की छूट भी देगा। सेल के दौरान बुक, खिलौने और गेमिंग कंसोल पर भी छूट मिलेगी।
इस साल Amazon ने Prime Day सेल के लिए एचडीएफसी बैंक से हाथ मिलाया है। इसका मतलब अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा अमेज़न अपने Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर अनलिमिटेड रीवॉर्ड प्वाइंट देगी। चुनिंदा पेमेंट विकल्प के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध होगी।