अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में तीसरे दिन मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर

आज अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल का तीसरा दिन है और आज आपको बहुत सारे नए ऑफर नहीं मिलेंगे। अच्छी खबर यह है कि पहले और दूसरे दिन की सेल में उपलब्ध मोबाइल कैटेगरी के बेहतरीन ऑफर आज भी दिए जा रहे हैं। तीसरे दिन मिलने वाले बेहतरीन ऑफर:

अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में तीसरे दिन मिल रहे हैं ये शानदार ऑफर
विज्ञापन
अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के पहले दो दिन कई शानदार ऑफर मिले। अमेज़न इंडिया ने बयान जारी करके बताया कि कंपनी के लिए सेल के हिसाब से सोमवार को 'सबसे बड़ा दिन' था। लेकिन दूसरे दिन अमेज़न पर मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी में बहुत ज्यादा डील देखने को नहीं मिली।

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में सेल के पहले दिन शाओमी रेडमी नोट 3, मोटो जी4 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो, जेबीएल गो ब्लूटूथ स्पीकर, नोबल स्कियोडो 48 इंच फुल-एचडी एलईडी टीवी और पैनासोनिक टीएच 32 इंच एचडी रेडी एलईडी टीवी सबसे ज्यादा बिके। पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी ये डील जारी रहीं।

आज अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल का तीसरा दिन है और आज आपको बहुत सारे नए ऑफर नहीं मिलेंगे। अच्छी खबर यह है कि पहले और दूसरे दिन की सेल में उपलब्ध मोबाइल कैटेगरी के बेहतरीन ऑफर आज भी दिए जा रहे हैं। तीसरे दिन मिलने वाले बेहतरीन ऑफर:

1) कंपनी ने हाल ही में भारत में प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की थी। प्राइम मेंबरशिप लेने वाले यूज़र सेल के तहत मौजूद डील का फायदा आम यूज़र से आधे घंटे पहले उठा पाएंगे। यूज़र अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर जाकर प्राइम सर्विस के लिए साइन अप कर सकते हैं। शुरुआत में यह सेवा 60 दिनों के लिए मुफ्त ट्रायल के तहत उपलब्ध होगी। फ्री टायल खत्म होने के बाद अमेज़न प्राइम की सेवा के लिए 499 रुपये प्रति साल की रकम चुकानी पड़ेगी। हालांकि, भारत में अमेज़न प्राइम की सेवा 999 रुपये प्रति साल की दर से आएगी।

2) अमेज़न ऐप से खरीदारी करने पर एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा और वेबसाइट पर 7.5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए कम से कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी। ऑफर के तहत 1,500 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिलता है।

3) कुछ डील सिर्फ ऐप पर उपलब्ध हैं इसलिए इन डील को एक्सेस करने के लिए अमेज़न ऐप डाउनलोड कर लें।

तीसरे दिन मिलने वाले बेहतरीन ऑफर:

1- ब्लूटूथ और एनएफसी से लैस सोनी एसआरएस-एक्स55 प्रीमियम वायरलेस स्पीकर
अगले तीन दिनों में मिलने यह शायद सबसे बेहतर ऑडियो डील होगी। ब्लूटूथ और एनएफसी से लैस सोनी एसआरएस-एक्स55 प्रीमियम वायरलेस स्पीकर को अमे़न इंडिया पर औसत रेटिंग (5 में से 4.5) मिली है। आमतौर पर यह 12,500 रुपये के आसपास मिलता है जबकि इसकी एमआरपी 13,999 रुपये है। लेकिन स्टॉक उपलब्ध रहने तक इसे अभी अमेज़न से 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

2- शाओमी मी 5
शाओमी मी 5 (रिव्यू) आज की तारीख में बेहतरीन हरफनमौला हैंडसेट में से एक है। अमेज़न की वेबसाइट पर इस हैंडसेट के ब्लैक और व्हाइट वेरिएंट 2,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। छूट बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन अगर आपने पहले से ही मी 5 खरीदने का मन बना लिया है तो यह सही वक्त है।

3- ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1
इस फोन के बारे में हमारे ज्यादातर पाठक जानते होंगे। यह बहुत सस्ते में मिल रहा है। 16 जीबी वेरिएंट 7,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि 32 जीबी वेरिएंट 9,999 रुपये में मिल रहा है। रिव्यू में हमने पाया था कि ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 डिजाइन, बैटरी लाइफ के मामले में बेहतरीन है। लेकिन कैमरे की परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकती थी।

4- सैमसंग ऑन7 प्रो
सैमसंग एक बार फिर बजट सेगमेंट में मजबूती के साथ उभर कर आई है। इसका श्रेय ऑन7 प्रो जैसे प्रोडक्ट को जाता है। यह स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया ग्रेट इंडियन सेल के दौरान 10,190 रुपये में उपलब्ध है।

5-लॉजिटेक के480
कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन से कनेक्ट होने वाले ब्लूटूथ कीबोर्ड में लॉजिटेक ब्लूटूथ मल्टी डिवाइस कीबोर्ड के480 हमारे पसंदीदा कीबोर्ड में से एक हैं। इस कीबोर्ड को एक बार में 3 डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है और डायल का इस्तेमाल कर आप इनपुट स्विच कर सकते हैं। अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में यह कीबोर्ड 1,799 रुपये में उपलब्ध है।

6- अमेज़न किंडल ईबुक रीडर
यह ऑफर सेल के तीनों के दिन उपलब्ध रहेगा। अमेज़न अपने ईबुक रीडर किंडल पर छूट दे रही है। नया किंडल 4,999 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप अपना पहला ई-बुक रीडर खरीदना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। अगर आपके पास खर्चने के लिए थोड़े और पैसे हैं तो किंडल पेपरव्हाइट के बारे में विचार कर सकते हैं। बिल्ट-इन लाइट के साथ आने वाले इस डिवाइस का वाई-फाई और 3जी वेरिएंट है। सेल के दौरान दोनों वेरिएंट पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

7- सेनहाइज़र एचडी 598 एसई
हेडफोन के दीवानों द्वारा सेनहाइज़र एचडी 598 एसई को बहुत पंसद किया जाता है। आमतौर पर ज्यादा कीमत में मिलने वाला यह हेडफोन 7,999 रुपये में उपलब्ध है। यह सेल आज शाम 4 बजे तक या स्टॉक खत्म होने तक चलेगी।

8- अमेज़नबेसिक्स ऑन-ईयर हेडफोन
अगर आपका बजट कम है तो आप अमेज़नबेसिक्स एचपी01_वी2 ऑन-ईयर हेडफोन के बारे में विचार कर सकते हैं। यह 899 रुपये में उपलब्ध है, यानी एमआरपी पर 50 फीसदी की छूट।

9- लॉजिटेक एक्सेसरी
लॉजिटेक एक्सेसरी की बात करें तो यह खासी लोकप्रिय हैं और अमेज़न सेल में कई एक्सेसरी पर शानदार छूट मिल रही है। लॉजिटेक बी170 वायरलेस माउस 549 रुपये, लॉजिटेक ब्लूटूथ ऑडियो रिसीवर 1,499 रुपये, आईपैड एयर के लिए एक इंटिग्रेटेड कीबोर्ड के साथ लॉजिटेक टाइप प्लस प्रोटेक्टिव केस 2,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा लॉजिटेक सी270एच एचडी वेबकैम और स्टीरियो हेडसेट भी मिल रहा है।

10- जॉबोन एक्टिविटी ट्रैकर
अमेज़न ग्रेट इंडिया सेल में कई लोकप्रिय जॉबोन एक्टिविटी ट्रैकर पर 25 प्रतिशत तक छूट मिल रही है।

11- ए ग्रेड पैनल के साथ सैन्यो आईपीएस टीवीएस
सैन्यो ए+ ग्रेड आईपीएस पैनल और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल, एचडीएमआई*2, यूएसबी*2, पीसी*1, एवी*2, आरएफ*1 पोर्ट के साथ टीवी पर दो ऑफर दे रही है। 49 इंच वेरिएंट 34,990 रुपये जबकि 43 इंच वेरिएंट 24,990 रुपये में उपलब्ध है।

12- टीवी 2
टीवी 2 भारत में बनाया गया हमारा सबसे पसंदीदा मीडिया स्ट्रीमर है। यह गूगल के क्रोमकास्ट का एक बेहतरीन विकल्प है। यह 1,499 रुपये में उपलब्ध है।

13- अमेज़नबेसिक्स एक्सेसरी
अमेज़न अपनी अमेज़नबेसिक्स एक्सेसरी रेंज पर भी कई ऑफर दे रही है। अगर आप किसी लैपटॉप या टैबलेट या कोई केबल लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है।

14- कुछ और मोबाइल
इसके अलावा एसर लिक्विड ज़ेड, ब्लू विन एचडी एलटीई, माइक्रोमैक्स कैनवस विन डब्ल्यू121, कैनवस 2 कलर्स, कैनवस नाइट्रो 2, फिकॉम पैशन 660 और सैमसंग गैलेक्सी नोट एज पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। ध्यान रहे कि इनमें से ज्यादातर फोन आज की तकनीक के लिहाज से थोड़े पुराने हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Amazon, Amazon India
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy F55 5G के भारत में लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 12GB रैम, 5000mAh बैटरी से होगा लैस!
  2. भारत का ट्रिप कैंसल करने के बाद चीन पहुंचे Elon Musk
  3. GT vs RCB Live: गुजरात टाइटंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL मैच कुछ ही देर में, यहां देखें फ्री!
  4. Xiaomi ने लॉन्च किया 20000mAh बैटरी का पावर बैंक, 33W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट, जानें कीमत
  5. WhatsApp ने बदला रंग! आई नई कलर स्कीम
  6. Work From Home Jobs: ये 30 कंपनियां दे रहीं 100% वर्क फ्रॉम होम जॉब, सैलरी Rs 80 लाख तक!
  7. Air Pollution Effects: वायु प्रदूषण से स्वांस संबंधी इस गंभीर बिमारी का खतरा!
  8. LSG Vs RR Live: लखनऊ और राजस्थान के बीच IPL मैच अब से कुछ ही देर में, यहां देखें फ्री
  9. Apple 12.9 इंच iPad Air में OLED की बजाए LCD पैनल करेगी इस्तेमाल!
  10. Infosys फाउंडर की सलाह पर Wakefit का 70 घंटे काम करने का नया अंदाज, देखें वीडियो
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »