अमेज़न इंडिया एक बार फिर ग्रेट इंडिया सेल आयोजित कर रही है। ग्रेट इंडिया सेल का आयोजन 8-10 अगस्त के बीच किया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि सेल के दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य कैटेगरी के प्रोडक्ट पर छूट दी जाएगी।
1) कंपनी ने हाल ही में भारत में प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की थी। प्राइम मेंबरशिप लेने वाले यूज़र सेल के तहत मौजूद डील का फायदा आम यूज़र से आधे घंटे पहले उठा पाएंगे। यूज़र अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर जाकर प्राइम सर्विस के लिए
साइन अप कर सकते हैं। शुरुआत में यह सेवा 60 दिनों के लिए मुफ्त ट्रायल के तहत उपलब्ध होगी। फ्री टायल खत्म होने के बाद अमेज़न प्राइम की सेवा के लिए 499 रुपये प्रति साल की रकम चुकानी पड़ेगी। हालांकि, भारत में अमेज़न प्राइम की सेवा 999 रुपये प्रति साल की दर से आएगी।
2) अमेज़न ऐप से खरीदारी करने पर एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा और वेबसाइट पर 7.5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए कम से कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी। ऑफर के तहत 1,500 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिलता है।
3) अमेज़न इंडिया पर ये डील पूरे दिन चलेंगी। कुछ डील के सीमित संख्या में उपलब्ध होने का दावा किया गया है। इसलिए आप अगर कुछ खरीदना चाहते हैं तो जब भी ऑफर देखें तो उन्हें खरीद लें।
हमने आपके लिए सेल में कुछ अच्छे ऑफर चुने हैं और अमेज़न ग्रेट इंडिया सेल में ये सबसे बेहतर डील हैं।
1- ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1ओबी वर्ल्डफोन को शानदार कीमत में खरीदने का अभी सुनहरा मौका है। इस स्मार्टफोन का
16 जीबी वेरिएंट 7,999 रुपये जबकि
32 जीबी वेरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध है। हमारे
रिव्यू में ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 ने डिज़ाइन, बैटरी लाइफ में अच्छा स्कोर किया लेकिन फोन की कैमरा परफॉर्मेंस और ज्यादा बेहतर हो सकती थी।
2- लॉजिटेक यूई बूम10,000 रुपये से कम कैटेगरी में उपलब्ध सबसे बेहतर ब्लूटूथ स्पीकर में से एक है। लॉजिटेक यूई बूम वाटर और स्टेन रेजिस्टेंस है और इसकी बैटरी के 15 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। हालांकि, इसका अपग्रेडेड वेरिएंट पहले ही आ चुका है लेकिन
9,599 रुपये में यूई बूम अभी भी खरीदा जा सकता है।3- सैमसंग ऑन7 प्रोसैमसंग एक बार फिर बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में वापस आ गई है और ऐसा
ऑन7 प्रो जैसे प्रोडक्ट की वजह से ही है। पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन अमेज़न ग्रेट इंडिया सेल 2016 में 10,190 रुपये की कीमत में
गोल्ड व
ब्लैक कलर वेरिएंट में मिल रहा है।
4- साउंडमैजिक ईएस 19एसआगर आप अपने स्मार्टफोन के लिए किसी अच्छे ईयरफोन की तलाश में हैं और ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते तो साउंडमाजिक ईएस 19एस एक बेहतर विकल्प है।
799 रुपये में अमेज़न सेल में उपलब्ध यह ईयरफोन ऐप्पल व एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ काम करता है।
5- लॉजिटेक एक्सेसरीलॉजिटेक एक्सेसरी की बात करें तो यहखासी लोकप्रिय हैं और अमेज़न सेल में कई एक्सेसरी पर शानदार छूट मिल रही है।
लॉजिटेक बी170 वायरलेस माइस 549 रुपये,
लॉजिटेक ब्लूटूथ ऑडियो रिसीवर 1,499 रुपये,
आीपैड एयर के लिए एक इंटिग्रेटेड कीबोर्ड के साथ लॉजिटेक टाइप प्लस प्रोटेक्टिव केस 2,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा
लॉजिटेक सी270एच एचडी वेबकैम और स्टीरियो हेडसेट भी मिल रहा है।6- जॉबोन एक्टिविटी ट्रैकरअमेज़न ग्रेट इंडिया सेल में कई लोकप्रिय जॉबोन एक्टिविटी ट्रैकर पर
25 प्रतिशत तक छूट मिल रही है।
7-लाइटनिंग केबल्सऐप्पल लाइटनिंग गीकटाइटन 1एम एमएफआई केबल 599 रुपये की जगह
499 रुपये में मिल रही है। जबकि अमेज़न की 4 इंच वाली लाइटनिंग केबल सिर्फ
599 रुपये में उपलब्ध है।8- ए ग्रेड पैनल के साथ सैन्यो आईपीएस टीवीएससैन्यो ए+ ग्रेड आईपीएस पैनल और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल, एचडीएमआई*2, यूएसबी*2, पीसी*1, एवी*2, आरएफ*1 पोर्ट के साथ टीवी पर दो ऑफर दे रही है।
49 इंच वेरिएंट 34,990 रुपये जबकि
43 इंच वेरिएंट 24,990 रुपये में उपलब्ध है।
9- अमेज़नबेसिक्स एक्सेसरीअमेज़न अपनी
अमेज़नबेसिक्स एक्सेसरी रेंज पर भी कई ऑफर दे रही है। अगर आप किसी लैपटॉप या टैबलेट या कोई केबल लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है।
10- कुछ और मोबाइल
इसके अलावा
एसर लिक्विड ज़ेड,
ब्लू विन एचडी एलटीई,
माइक्रोमैक्स कैनवस विन डब्ल्यू121,
कैनवस 2 कलर्स,
कैनवस नाइट्रो 2,
फिकॉम पैशन 660 और
सैमसंग गैलेक्सी नोट एज पर भी डिस्काउंट मिल रहा है।
पुरानी डीलब्लूटूथ और एनएफसी से लैस सोनी एसआरएस-एक्स55 प्रीमियम वायरलेस स्पीकर
अगले तीन दिनों में मिलने यह शायद सबसे बेहतर ऑडियो डील होगी। ब्लूटूथ और एनएफसी से लैस सोनी एसआरएस-एक्स55 प्रीमियम वायरलेस स्पीकर को अमे़न इंडिया पर औसत रेटिंग (5 में से 4.5) मिली है। आमतौर पर यह 12,500 रुपये के आसपास मिलता है जबकि इसकी एमआरपी 13,999 रुपये है। लेकिन स्टॉक उपलब्ध रहने तक इसे अभी अमेज़न से
7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।