अमेज़नडॉटकॉम ने बुधवार को भारतीय तिरंगे वाले पायदान को अपनी कनाडा की वेबसाइट से हटा लिया। इससे पहले कंपनी ने उस समय इस प्रोडक्ट को बेचना बंद कर दिया था जब भारतीय सरकार ने अमेरिकी कंपनी के कर्मचारियों के
वीज़ा को रद्द करने की धमकी दी थी।सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद ट्वीट किया, ‘‘अमेज़न को बिनाशर्त माफी मांगनी चाहिए। हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सभी उत्पादों को वह तुरंत वापस लें।’’
उन्होने ट्वीट किया, ‘‘यदि ऐसा नहीं होता है तो हम अमेज़न के किसी अधिकारी को भारत का वीजा नहीं देंगे। हम पहले जारी वीजा भी वापस ले लेंगे।’’अमेज़न के कनाडा पोर्टल पर थर्ड-पार्टी द्वारा बेचे जा रहे पायदान को बुधवार को लिस्टिंग से हटा लिया गया।
अमेज़न ने एक ईमेल में एक प्रवक्ता से कहा, ''अब यह सामान साइट पर उपलब्ध नहीं है।'' अमेज़न की कनाडा की वेबसाइट पर दूसरे देशों के झंडे वाले पायदान भी हैं। लेकिन भारतीय कानून के तहत भारतीय तिरंगे के किसी भी तरह का इस्तेमाल दंडनीय अपराध है और इसके तहत जुर्माना और जेल हो सकती है।
इससे पहले, एक ट्विटर यूज़र ने उस समय सुषमा स्वराज का ध्यान इस ओर दिलाया कि अमेज़न की कनाडा की वेबसाइट पर भारतीय तिरंगे वाला डोरमैट बेचा जा रहा है। अमेज़न कनाडा पर गैज़ेट्स 360 ने इन ट्वीट के तुरंत बाद सर्च किया तो यह दावा सही निकला (देखें स्क्रीनशॉट)। हालांकि, बाद में इस प्रोडक्ट को अमेज़न के कैटेलॉग से हटा लिया गया।
गौर करने वाली बात है कि अमेज़न एक ऐसा बाज़ार है जहां कंपनी सभी तरह के सामान को बेचने के लिए सीधे तौर पर शामिल नहीं होती। और ऐसा लगता है कि विवाद में आये ये प्रोडक्ट थर्ड पार्टी सेलर द्वारा लिस्ट किया गया है।