दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी एयरटेल का परिचालन करने वाले भारती एंटरप्राइजेज समूह ने गुरुवार को एयरटेल पेमेंट बैंक की शुरूआत की जिसमें 3000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की गई है। बैंक का उद्घाटन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने किया। यह बैंक पूरे देश में सेवाएं देगा। एयरटेल ने इससे पहले नवंबर में अपने 10,000 से ज्यादा आउटलेट में एक पायलट पेमेंट बैंंक प्रोग्राम राजस्थान में शुरू किया गया था।
जेटली ने कहा, ‘‘इस बाजार में और अधिक दूरसंचार कंपनियों के कदम रखने से उम्मीद है कि ना केवल दूरसंचार कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी जैसा कि इन दिनों हम बहुत पढ़ रहे हैं बल्कि इससे परंपरागत और नए तौर तरीके वाले बैंकों के बीच भी प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी।’’
अभी, एयरटेल पेमेंट बैंक आधिकारिक तौर पर 29 राज्यों में उपलब्ध हैं। देशभर के 2,50,000 से ज्यादा एयरटेल रिटेल स्टोर पेमेंट बैंक के तौर पर भी काम कर रहे हैं। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि दूरसंचार सेवाओं की तरह उनके समूह का ये बैंक देश में बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों तक उनके मोबाइल के जरिए सस्ती और तीव्र डिजिटल बैंकिंग सेवा पहुंचाएगा।
उन्होंने इस नए उद्यम को समूह की यात्रा में एक नया अध्याय बताया। इस बैंक में भारती समूह और कोटक महिंद्रा बैंक की 80:20 की हिस्सेदारी है।
नए एयरटेल पेमेंट बैंक एयरटेल मनी वॉलेट से अलग है। एयरटेल पेमेंट बैंक सिर्फ एक वॉलेट नहीं है जिसका मतलब है कि ना केवल आप इसके जरिए दूसरे बैंकों के साथ आसानी से पैसे का लेनदेन कर सकते हैं। बल्कि एयरटेल आपको जमा कराए गए पैसों के लिए ब्याज़ भी देता है। जबकि एयरटेल मनी वॉलेट के जरिए ऐसा संभव नहीं था। अब एयरटेल मनी यूज़र अपने वॉलेट से पैसे एयरटेल पेमेंट बैंक में ट्र्रांसफर करने का विकल्प मिलता है।
यह पेमेंट बैंक राजस्थान में लॉन्च हुए पेमेंट बैंक की तरह ही काम करेगा। एयरटेल पेमेंट बैंक में आधार के साथ ई-केवाईसी सपोर्ट करेगा। ग्राहकों के बैंक अकाउंट नंबर ही उनके बैंक अकाउंट नंबर होंगे और उन्हें बैंक अकाउंट के खोलने के समय जमा करने वाले हर रुपये के लिए एक मिनट का टॉक टाइम मिलेगा।