आज के समय में स्मार्टफोन जीवन का अहम हिस्सा बन गया है और ऐसे में हर कोई इन्हें अपने साथ लेकर ही रखता है। अब बारिश का मौसम चल रहा है और अगर आप साथ में स्मार्टफोन लेकर जाते हैं तो ऐसे में पानी में भीगने का काफी खतरा रहता है। मगर आप कुछ सावधानियां बरतेंगे तो स्मार्टफोन को सुरक्षित रख पाएंगे और इस्तेमाल कर पाएंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने फोन की बारिश में सुरक्षा कैसे करें और फोन के बारिश में भीगने पर क्या करें।
- वाटरप्रूफ फोन केस: अगर बारिश में स्मार्टफोन का उपयोग करना है तो उसके साथ वाटरप्रूफ केस लगाना चाहिए जो कि बारिश से बचाव रखता है। वाटरप्रूफ केस खास तौर पर आपके फोन को छींटों या बारिश के संपर्क में आने से बचाने और नमी से बचाव के लिए डिजाइन किए गए होते हैं। एक हाई क्वालिटी वाला वाटरप्रूफ केस आपके फोन को सुरक्षित रख सकता है।
- फोन को जिपलॉक बैग में रखें: आप अपने स्मार्टफोन को जिपलॉक बैग में रखकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन को बारिश की बूंदों से बचाने के लिए सील पैक जिपलॉक बैग बहुत काम की चीज है। यह पानी से होने वाले नुकसान से कुछ हद तक सिक्योरिटी प्रदान कर सकता है।
- सीधे बारिश में भीगने से बचें: तेज बारिश में अपने फोन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। बारिश की बूंदें आने से फोन के कई हिस्सों में पानी के रिसने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपको बारिश के दौरान अपने फोन का उपयोग करना पड़ रहा है तो छाते के नीचे या किसी सुरक्षित जगह पर उपयोग करें, जिससे स्मार्टफोन गीला न हो।
- गीले हाथों से उपयोग न करें: स्मार्टफोन को छूने से पहले आपने हाथों को सूखा लें। गीले हाथों से फोन को ठीक से पकड़ना मुश्किल हो जाता है और टच भी गीले हाथों से ठीक से काम नहीं करता है। अपने हाथों को तौलिए से पोंछने या उन्हें सुखा कर ही फोन का इस्तेमाल करें।
- वाटरप्रूफ पाउच या बैग का उपयोग: बारिश के मौसम में स्मार्टफोन के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए वाटरप्रूफ पाउच या बैग को साथ रखना चाहिए। इन पाउच से फोन को पानी में भीगने से बचाया जा सकता है।
स्मार्टफोन पानी में भीग जाए तो क्या करें:
- अगर फोन में भी जाए तो सबसे पहले उसे पानी से दूर करें और सुखाने का प्रयास करें।
- पानी में भीगने पर तुरंत की अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें। जब तर पूरी तरह सूख न जाए तो उसे ऑन न करें।
- फोन पर पानी को किसी मुलायम कपड़े या तौलिए से पोंछ कर साफ करें। स्क्रीन या कहीं पर भी नजर आने वाले पानी को आराम से साफ करें।
- स्मार्टफोन में से पूरी तरह पानी को सुखाने के लिए आप उसे कच्चे चावल के डिब्बे या फिर सिलिक जेल के पैकेट में रख दें, जिससे अंदर की सारी नमी सूख जाएगी।
- अगर जरूरत लगे तो आप किसी प्रोफेशनल रिपेयर शॉप पर जाकर फोन को दिखा सकते हैं, जिससे अगर कोई भी दिक्कत होगी तो समय रहते ठीक हो जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।