अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आज का हमारा यह लेख खास आप लोगों के लिए है। लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि फोन में कॉल रिकॉर्ड करने के लिए क्या करें तो आज हम अपने लेख द्वारा इस विषय में जानकारी देंगे कि कैसे आप एंड्रॉयड और आईफोन में कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह कि बिना दूसरे व्यक्ति के अनुमित के कॉल रिकॉर्ड करना अनैतिक एवं गैरकानूनी है। ऐसे में आप दूसरे व्यक्ति को कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी जरूर दें। आइए अब आपको कुछ जरूरी स्टेप्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
एंड्रॉयड पर ऐसे रिकॉर्ड करें कॉल
1) सबसे पहले
क्यूब कॉल रिकॉर्डर (Cube Call Recorder) को डाउनलोड करें। ऐप डाउनलोड होने के बाद फोन पर ऐप को ओपन करें।
2) ऐप आपसे अनुमित मांगेगा इसलिए ग्रांट परमिशन पर क्लिक करें।
3) इसके बाद एनेबल ओवरले (Enable Overlay) पर क्लिक कीजिए।
4) क्यूब कॉल रिकॉर्डर के लिए बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को डिसेबल कर दें। यह ऑप्शन सेटिंग्स में दिया होता है, लेकिन इसकी सटीक लोकेशन बता पाना मुश्किल है क्योंकि हर फोन में यह अलग-अलग जगह स्थित होता है। आप सेटिंग्स में जाकर ऑप्टिमाइजेशन लिखकर भी ढूंढ सकते हैं।
ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को करने के बाद क्यूब कॉल रिकॉर्डर (Cube Call Recorder) आपके द्वारा की जाने वाली और रिसीव होने वाली कॉल को ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड कर देगा। गौर करने वाली बात यह है कि कुछ फोन पर रिकॉर्ड हुई कॉल की आवाज़ थोड़ी धीमी सुनाई दे सकती है लेकिन रिकॉर्डिंग क्लियर है।
आईफोन पर ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड- पहला तरीका
अगर आप भी iPhone यूजर हैं और कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आपको ऐप स्टोर पर कई कॉल रिकॉर्डर ऐप्स मिल जाएंगे। लेकिन ढेरों ऐप्स में से कई ऐप ऐसे हैं जो प्री-मिनट रिकॉर्डिंग फीस मांगते हैं।
अगर आपके पास हैं एंड्रॉयड फोन तो इन स्टेप्स को करें फॉलो
1) फोन में एक्टिव सिम होनी चाहिए।
2) क्यूब कॉल रिकॉर्डर डाउनलोंड करें और ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलों करें। यदि आपके फोन में बिल्ट-इन कॉल रिकॉर्डर है तो आपको ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
3) आईफोन से अपने एंड्रॉयड फोन पर कॉल करें।
4) एंड्रॉयड फोन पर प्राप्त कॉल को रिसीव करें।
5) इसके बाद अपने iPhone से दूसरे कॉन्टेक्ट को कॉल लगाएं।
6) जैसे ही वह कॉल रिसीव कर लें अपने आईफोन पर मर्ज कॉल पर क्लिक करें। बता दें कि अगर आपके एंड्रॉयड फोन पर कॉल रिकॉर्डर सही ढंग से काम कर रहा है तो यह आपके कॉन्फ्रेंस कॉल को ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड कर लेगा।
आईफोन पर ऐसे करें कॉल रिकॉर्ड- दूसरा तरीका
अगर आपके पास मैक उपलब्ध है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आईफोन कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आपके पास मैक या फिर दूसरा एंड्रॉयड फोन नहीं है तो आपको ऐसी स्थिति में पेड ऐप का इस्तेमाल करना होगा या फिर कॉल को लाउडस्पीकर पर लगाकर वॉयस रिकॉर्डर में आवाज़ को रिकॉर्ड करना पड़ेगा।
मैक की मदद से iPhone पर ऐसे रिकॉर्ड करें कॉल
1) फ्री सॉफ्टवेयर जैसे कि क्विकटाइम (QuickTime) सही ढंग से कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाता है। इसलिए मैक पर ऑडियो हाईजैक (Audio Hijack) को डाउनलोड करें। यह एक पावरफुल ऑडियो रिकॉर्डिंग ऐप है जिसे Rogue Amoeba द्वारा डेवलप किया गया है। ऑडियो हाईजैक के लिए आपको भुगतान करना होगा। लेकिन यदि आप इसका फ्री ट्रॉयल इस्तेमाल करते हैं तो यह एक सेशन में 20 मिनट तक की कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है।
2) ऑडियो हाईजैक को खोलें और Cmd + N पर क्लिक करें या फिर टॉप बार में सेशन के बाद न्यू सेशन पर क्लिक करें।
3) यह आपको सेशन टेंपलेट चुनने के लिए कहेगा। ऐप्लिकेशन ऑडियो पर डबल-क्लिक करें।
4) बायीं तरफ आपको ऐप्लिकेशन, रिकॉर्डर और आउटपुट विकल्प मिलेंगे। ऐप्लिकेशन पर क्लिक करने के बाद सोर्स में फेसटाइम का चुनाव करें।
5) जब आप मैक के जरिए फोन करेंगे या रिसीव करेंगे ऑडियो हाईजैक पर दिख रहे बड़े रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें। यह विकल्प आपको ऐप विंडो के नीचे बायीं तरफ मिलेगा।
6) रिकॉर्डिंग स्टॉप करने के बाद दाहिनी तरफ नीचे दिख रहे Recordings सेक्शन में आपको फाइल मिल जाएगी।