1 फोन पर 1 से अधिक ब्लूटूथ स्पीकर और हेडफ़ोन ऐसे कनेक्ट करें

एक से अधिक ब्लूटूथ स्पीकर या हेडफ़ोन कनेक्ट करना काफी हद तक आपके पास मौजूद डिवाइस और आपके फ़ोन पर सपोर्टेड मूल ब्लूटूथ वर्जन पर निर्भर करता है।

1 फोन पर 1 से अधिक ब्लूटूथ स्पीकर और हेडफ़ोन ऐसे कनेक्ट करें

Bluetooth v5 120 मीटर तक रेंज देता है और आपको एक साथ दो डिवाइस को जोड़ने की फीचर देता है।

ख़ास बातें
  • Bluetooth v4.2 30 मीटर तक one-on-one डिवाइस कनेक्शन सपोर्ट करता है।
  • iPhone 8 मॉडल और बाद के वर्जन ऑडियो शेयरिंग को सपोर्ट करते हैं।
  • Samsung Galaxy S8 सीरीज़ या बाद के मॉडल भी ड्यूल ऑडियो सपोर्ट करते हैं।
विज्ञापन
एक ही Android फ़ोन या iPhone से हेडफ़ोन या ब्लूटूथ स्पीकर के एक से अधिक सेट कैसे कनेक्ट करना चाहते हैं? हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं। ब्लूटूथ डिवाइस अब एक स्टैंडर्ड की तरह हो गई हैं, मगर जब आप सराउंड साउंड इफेक्ट प्राप्त करना चाहते हैं या अपने म्यूजिक को उसी स्थान पर किसी और के साथ साझा करना चाहते हैं, तो वायर्ड सिस्टम के साथ आपको बस एक सस्ता ऑडियो स्प्लिटर खरीदना था। हालांकि यह पता चला है कि कुछ तरीके हैं जिनसे आप ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ कुछ ऐसा ही कर सकते हैं।

एक से अधिक ब्लूटूथ स्पीकर या हेडफ़ोन कनेक्ट करना काफी हद तक आपके पास मौजूद डिवाइस और आपके फ़ोन पर सपोर्टेड मूल ब्लूटूथ वर्जन पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए ब्लूटूथ v4.2 30 मीटर तक के केवल एक-पर-एक (one-on-one) डिवाइस कनेक्शन का समर्थन करता है। दूसरी ओर, ब्लूटूथ v5, 120 मीटर तक कनेक्शन का विस्तार करता है और आपको एक साथ दो उपकरणों को जोड़ने की फीचर देता है। Bose के कुछ स्पीकर्स में अपने स्वयं के ऑडियो ऐप हैं जो दो स्पीकरों को एक साथ जोड़ने की कार्यक्षमता प्रदान करते हैं। हालांकि सभी कंपनियां यह सुविधा नहीं देती हैं।
 

How to connect two Bluetooth headphones and speakers to one phone

अधिकांश फोन आज ड्यूल ऑडियो (एंड्रॉयड पर) और ऑडियो शेयरिंग (आईफोन पर) की फीचर देते हैं यानि एक ही समय में दो डिवाइसेज में से ऑडियो चलाने की क्षमता। iPhone 8 मॉडल और इसके बाद के वर्जन ऑडियो साझा करने की सुविधा को सपोर्ट करते हैं, इसलिए जब तक आपके पास बहुत पुराना हैंडसेट नहीं है, संभावना है कि आपका फ़ोन मूल रूप से इसे आपके लिए पेश करे। तब पहला कदम यह होगा कि जब आप पहली बार अपने हेडफ़ोन और स्पीकर को अपने ब्लूटूथ से कनेक्ट करें तो उन्हें एक-एक करके कनेक्ट करने का प्रयास करें।

इसी तरह, यदि आपके पास Samsung Galaxy S8 सीरीज़ या बाद का मॉडल है, तो कंपनी मूल रूप से एक डुअल ऑडियो विकल्प प्रदान करती है जो यूजर को कई स्पीकर और हेडफ़ोन को पेयर करने की अनुमति देती है। यह ब्लूटूथ सेटिंग्स में पाया जा सकता है। अन्य यूजर इस तरीके को आजमा सकते हैं, बशर्ते उनके पास उचित डिवाइस हों:

एंड्रॉयड यूजर्स को ब्लूटूथ सेटिंग्स में जाना होगा और एक-एक करके ब्लूटूथ हेडफोन या स्पीकर को पेयर करना होगा।
एक बार कनेक्ट होने के बाद, दाईं ओर तीन-बिंदु वाले आइकन पर टैप करें और Advanced Settings पर क्लिक करें। यदि पहले से टर्न ऑन नहीं है तो ‘dual audio' विकल्प पर टॉगल करें। यह यूजर को एक साथ दो डिवाइसेज से कनेक्ट करने में सक्षम बनाता है।

एंड्रॉयड 10 और इसके बाद के वर्जन पर चलने वाले यूजर्स के लिए वे Quick Panel में Media पर क्लिक करके और ऑडियो आउटपुट के लिए दोनों पेयर्ड डिवाइसेज को सिलेक्ट करके अपने कनेक्टेड ब्लूटूथ डिवाइस तक पहुंच सकते हैं।
iPhone यूजर्स को कंट्रोल सेंटर जाना होगा। Airplay आइकन पर टैप करें और एक साथ ऑडियो आउटपुट करने के लिए पेयर्ड वायरलेस हेडफ़ोन या स्पीकर का चयन करें। हेडफ़ोन या स्पीकर में से किसी एक को अचयनित करने से उस विशेष डिवाइस पर ऑडियो साझा करना बंद हो जाएगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: How to Connect Multiple Bluetooth Speakers
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  2. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  3. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  4. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  5. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  6. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
  7. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
  8. OnePlus Ace 6 Pro Max: Apple की चाल चली वनप्लस! Ace 6 Pro Max का रिटेल बॉक्स लीक, होगा धांसू प्रोसेसर ...
  9. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री सिम, स्पेशल बेनिफिट के साथ BSNL लाई बेस्ट प्लान
  10. Google Maps में आ रहा है ऐसा फीचर, जो सफर में खत्म कर देगा सबसे बड़ी टेंशन!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »