Xiaomi TV S Pro Mini LED Series में QD-Mini LED बैकलाइटिंग के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन को बेहतरीन बनाने का दावा करती है।
Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 के 55-इंच मॉडल की कीमत EUR 699 (लगभग 72,800 रुपये) है
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए Xiaomi TV S Pro Mini LED Series 2026 को पेश कर दिया है। यह सीरीज 75-इंच, 65-इंच और 55-इंच के तीन साइज में आती है। कंपनी ने इसमें QD-Mini LED पैनल, 4K UHD रिजॉल्यूशन, 1700 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz (288Hz तक एक्सपैंडेबल) रिफ्रेश रेट जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं। साथ ही, इसमें Dolby Vision, HDR10+, Filmmaker Mode और Dolby Atmos सपोर्टेड ऑडियो सिस्टम भी मौजूद है, जो इसे होम एंटरटेनमेंट का प्रीमियम ऑप्शन बना देता है।
नई Xiaomi TV S Pro Mini LED सीरीज को कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च किया है और यह पहले से ही Xiaomi के आधिकारिक चैनल्स और ऑथराइज्ड रिटेलर्स पर उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो 55-इंच मॉडल की कीमत EUR 699 (लगभग 72,800 रुपये) रखी गई है। वहीं, 65-इंच वेरिएंट EUR 899 (करीब 93,700 रुपये) में आता है और सबसे बड़ा 75-इंच वेरिएंट EUR 1099 (लगभग 1,14,500 रुपये) में उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन्स पर आते हैं। Xiaomi TV S Pro Mini LED Series में QD-Mini LED बैकलाइटिंग के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन को बेहतरीन बनाने का दावा करती है। टीवी का डिस्प्ले 4K UHD (3840×2160) रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है और इसमें 178° व्यूइंग एंगल दिया गया है। यह सीरीज HDR10+, Dolby Vision और HLG जैसी टेक्नोलॉजीज के साथ आती है। खास बात यह है कि Filmmaker Mode भी मौजूद है, जिससे कलर्स और शैडो बिल्कुल वैसे ही दिखते हैं जैसे डायरेक्टर ने सोचा हो। पैनल 1700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस (75-इंच मॉडल) और 94% DCI-P3 कलर गामट सपोर्ट करता है।
Xiaomi ने इसमें Visual Engine Pro दिया है, जो डिस्प्ले पर लो-रिफ्लेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ब्राइट लाइटिंग कंडीशन्स में भी स्क्रीन को क्लियर रखने का दावा करता है। साथ ही, ग्लोबल डिमिंग डार्क सीन में डिटेल्स को और गहरा बनाता है। स्पोर्ट्स और फास्ट-एक्शन सीन्स के लिए इसमें मोशन क्लैरिटी इंजन और MEMC 4K 120Hz सपोर्ट दिया गया है।
साउंड क्वालिटी को भी कंपनी ने बैलेंस्ड बनाया है। इसमें डुअल 15W स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो Dolby Atmos और Harman AudioEFX ट्यूनिंग सपोर्ट करते हैं।
गेमर्स के लिए यह सीरीज 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट लेकर आती है, जिसे 288Hz तक एक्सपैंड किया जा सकता है। लो लेटेंसी और हाई रिफ्रेश रेट की वजह से गेमिंग में स्मूद और रिस्पॉन्सिव होने की उम्मीद है।
यह सीरीज Google TV पर चलती है और इसमें Google Assistant, Google Cast, Miracast और Apple AirPlay सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 मौजूद है। पोर्ट्स में आपको 3× HDMI 2.1 (CEC/ALLM/VRR/eARC), 2× USB (2.0 & 3.0), Ethernet, Optical audio, 3.5mm हेडफोन जैक और CI+ स्लॉट मिलते हैं।
टीवी को Quad Cortex A73 CPU और Mali-G52 MC1 GPU से पावर किया गया है, जिसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है। वॉल माउंटिंग के लिए 55/65-इंच मॉडल्स में 300×300mm और 75-इंच में 400×300mm VESA सपोर्ट है।
यह सीरीज तीन साइज में आती है - 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच।
55-इंच की कीमत EUR 699 (लगभग 72,800 रुपये), 65-इंच की कीमत EUR 899 (लगभग 93,700 रुपये) और 75-इंच की कीमत EUR 1099 (लगभग 1,14,500 रुपये) रखी गई है।
Xiaomi TV S Pro Mini LED Series 2026 में QD-Mini LED पैनल, 4K UHD रिजॉल्यूशन, HDR10+, Dolby Vision और Filmmaker Mode सपोर्ट मिलता है। ब्राइटनेस 1700 निट्स तक जाती है।
जी हां, इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है जिसे 288Hz तक एक्सपैंड किया जा सकता है। VRR और ALLM सपोर्ट के साथ ये स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस देने का दावा करता है।
इसमें डुअल 15W स्पीकर्स हैं, Dolby Atmos और Harman AudioEFX ट्यूनिंग के साथ।
ये Google TV पर चलता है और इसमें Google Assistant, Chromecast, Apple AirPlay और Miracast का सपोर्ट मिलता है।
इसमें HDMI 2.1 पोर्ट्स, USB (2.0 & 3.0), Bluetooth 5.2, Wi-Fi 6, Ethernet, Optical Audio और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।