Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 लॉन्च: 75 इंच तक स्क्रीन साइज, गेमर्स के लिए 288Hz तक रिफ्रेश रेट, जानें कीमत

Xiaomi TV S Pro Mini LED Series में QD-Mini LED बैकलाइटिंग के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन को बेहतरीन बनाने का दावा करती है।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 लॉन्च: 75 इंच तक स्क्रीन साइज, गेमर्स के लिए 288Hz तक रिफ्रेश रेट, जानें कीमत

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 के 55-इंच मॉडल की कीमत EUR 699 (लगभग 72,800 रुपये) है

ख़ास बातें
  • Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 लॉन्च, इसमें हैं 55″, 65″ और 75″ साइज ऑप्शन
  • 4K QD-Mini LED डिस्प्ले, 1700 nits ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट शामिल
  • ग्लोबल मार्केट में EUR 699 (लगभग 72,800 रुपये) से कीमत शुरू
विज्ञापन

Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए Xiaomi TV S Pro Mini LED Series 2026 को पेश कर दिया है। यह सीरीज 75-इंच, 65-इंच और 55-इंच के तीन साइज में आती है। कंपनी ने इसमें QD-Mini LED पैनल, 4K UHD रिजॉल्यूशन, 1700 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144Hz (288Hz तक एक्सपैंडेबल) रिफ्रेश रेट जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं। साथ ही, इसमें Dolby Vision, HDR10+, Filmmaker Mode और Dolby Atmos सपोर्टेड ऑडियो सिस्टम भी मौजूद है, जो इसे होम एंटरटेनमेंट का प्रीमियम ऑप्शन बना देता है।

नई Xiaomi TV S Pro Mini LED सीरीज को कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च किया है और यह पहले से ही Xiaomi के आधिकारिक चैनल्स और ऑथराइज्ड रिटेलर्स पर उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो 55-इंच मॉडल की कीमत EUR 699 (लगभग 72,800 रुपये) रखी गई है। वहीं, 65-इंच वेरिएंट EUR 899 (करीब 93,700 रुपये) में आता है और सबसे बड़ा 75-इंच वेरिएंट EUR 1099 (लगभग 1,14,500 रुपये) में उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन्स पर आते हैं। Xiaomi TV S Pro Mini LED Series में QD-Mini LED बैकलाइटिंग के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ब्राइटनेस और कलर रिप्रोडक्शन को बेहतरीन बनाने का दावा करती है। टीवी का डिस्प्ले 4K UHD (3840×2160) रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है और इसमें 178° व्यूइंग एंगल दिया गया है। यह सीरीज HDR10+, Dolby Vision और HLG जैसी टेक्नोलॉजीज के साथ आती है। खास बात यह है कि Filmmaker Mode भी मौजूद है, जिससे कलर्स और शैडो बिल्कुल वैसे ही दिखते हैं जैसे डायरेक्टर ने सोचा हो। पैनल 1700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस (75-इंच मॉडल) और 94% DCI-P3 कलर गामट सपोर्ट करता है।

Xiaomi ने इसमें Visual Engine Pro दिया है, जो डिस्प्ले पर लो-रिफ्लेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ब्राइट लाइटिंग कंडीशन्स में भी स्क्रीन को क्लियर रखने का दावा करता है। साथ ही, ग्लोबल डिमिंग डार्क सीन में डिटेल्स को और गहरा बनाता है। स्पोर्ट्स और फास्ट-एक्शन सीन्स के लिए इसमें मोशन क्लैरिटी इंजन और MEMC 4K 120Hz सपोर्ट दिया गया है।

साउंड क्वालिटी को भी कंपनी ने बैलेंस्ड बनाया है। इसमें डुअल 15W स्टीरियो स्पीकर्स हैं, जो Dolby Atmos और Harman AudioEFX ट्यूनिंग सपोर्ट करते हैं। 

गेमर्स के लिए यह सीरीज 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट लेकर आती है, जिसे 288Hz तक एक्सपैंड किया जा सकता है। लो लेटेंसी और हाई रिफ्रेश रेट की वजह से गेमिंग में स्मूद और रिस्पॉन्सिव होने की उम्मीद है।

यह सीरीज Google TV पर चलती है और इसमें Google Assistant, Google Cast, Miracast और Apple AirPlay सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 मौजूद है। पोर्ट्स में आपको 3× HDMI 2.1 (CEC/ALLM/VRR/eARC), 2× USB (2.0 & 3.0), Ethernet, Optical audio, 3.5mm हेडफोन जैक और CI+ स्लॉट मिलते हैं।

टीवी को Quad Cortex A73 CPU और Mali-G52 MC1 GPU से पावर किया गया है, जिसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है। वॉल माउंटिंग के लिए 55/65-इंच मॉडल्स में 300×300mm और 75-इंच में 400×300mm VESA सपोर्ट है।

Xiaomi TV S Pro Mini LED Series 2026 कितने साइज में उपलब्ध है?

यह सीरीज तीन साइज में आती है - 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 की कीमत कितनी है?

55-इंच की कीमत EUR 699 (लगभग 72,800 रुपये), 65-इंच की कीमत EUR 899 (लगभग 93,700 रुपये) और 75-इंच की कीमत EUR 1099 (लगभग 1,14,500 रुपये) रखी गई है।

इसमें डिस्प्ले फीचर्स क्या-क्या मिलते हैं?

Xiaomi TV S Pro Mini LED Series 2026 में QD-Mini LED पैनल, 4K UHD रिजॉल्यूशन, HDR10+, Dolby Vision और Filmmaker Mode सपोर्ट मिलता है। ब्राइटनेस 1700 निट्स तक जाती है।

क्या Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 गेमिंग के लिए अच्छा है?

जी हां, इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है जिसे 288Hz तक एक्सपैंड किया जा सकता है। VRR और ALLM सपोर्ट के साथ ये स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस देने का दावा करता है।

Xiaomi TV S Pro 2026 में ऑडियो कैसा है?

इसमें डुअल 15W स्पीकर्स हैं, Dolby Atmos और Harman AudioEFX ट्यूनिंग के साथ।

Xiaomi TV S Pro 2026 किस प्लेटफॉर्म पर चलता है?

ये Google TV पर चलता है और इसमें Google Assistant, Chromecast, Apple AirPlay और Miracast का सपोर्ट मिलता है।

Xiaomi TV S Pro Mini LED 2026 में कनेक्टिविटी ऑप्शंस कौन-कौन से हैं?

इसमें HDMI 2.1 पोर्ट्स, USB (2.0 & 3.0), Bluetooth 5.2, Wi-Fi 6, Ethernet, Optical Audio और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 16 Pro में मिल सकती है फ्लैट OLED स्क्रीन, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  2. Amazon पर Black Friday Sale 2025 शुरू, स्मार्टफोन से लेकर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट
  3. AI कहीं छीन न ले नौकरियां! AR Rahman ने AI अधिकारियों से कही बड़ी बात ...
  4. Apple 11 दिसंबर को Noida में खोलेगा नया स्टोर, अगले साल इस शहर में खुलेगा अलगा स्टोर
  5. Realme C85 5G भारत में हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी वाला फोन बना चुका है Guinness वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कीमत
  6. Nothing Phone (3a) Lite 5G vs Samsung Galaxy A17 5G vs iQOO Z10R 5G: देखें कौन सा फोन है बेस्ट
  7. WhatsApp की 5 गलतियां जो आपका अकाउंट हमेशा के लिए करा देंगी Ban
  8. WhatsApp पर किसी ने भेजा है वॉयस मैसेज, तो सुनने के बजाय पढ़ भी सकते हैं आप, जानें कैसे
  9. कौन कर रहा है आपके स्मार्टफोन को कंट्रोल, ऐसे जानें
  10. OnePlus Ace 6T होगा 8300mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 3 दिसंबर को लॉन्च, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »