Xiaomi का कहना है कि Amazon, Flipkart और Mi.com पर चल रही फेस्टिव सीज़न सेल में कंपनी ने 2,50,000 से ज्यादा Mi TVs बेच दिए हैं। शाओमी का दावा है कि मी टीवी अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा बिकने वाले टीवी हैं, इस अवधि के दौरान हर मिनट 43 Mi TV की बिक्री हुई है। सेल पीरियड के दौरान Xiaomi अपनी मी टीवी रेंज़ पर डिस्काउंट तो दे ही रही है लेकिन साथ ही कंपनी ने नए टीवी भी लॉन्च किए हैं।
Xiaomi ने कहा कि कंपनी ने मी डॉट कॉम पर Diwali with Mi sale, फ्लिपकार्ट पर Big Billion Days sale और अमेज़न इंडिया पर चल रही Great Indian Shopping Festival में 2,50,000 से ज्यादा मी टीवी बेच दिए हैं। शाओमी का कहना है कि अमेज़न पर बेचे जाने वाले पांच में से दो बेस्टसेलिंग स्मार्ट टीवी Mi TV थे।
Mi TV 4C Pro 32 इंच और Mi TV 4A Pro 43 इंच Amazon पर सबसे ज्यादा बिकने वाले टीवी हैं। शाओमी ने कहा कि वैल्यू के संदर्भ में अगर बात की जाए तो Mi TV फ्लिपकार्ट पर नंबर वन टीवी सीरीज़ है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट, अमेज़न और कंपनी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर सेल आज यानी 4 अक्टूबर तक ही है।
32 इंच वाले मी एलईडी टीवी 4सी प्रो को डिस्काउंट के बाद 11,499 रुपये तो वहीं 43 इंच वाले मी एलईडी टीवी 4ए प्रो को 19,999 रुपये में लिस्ट किया हुआ है। Xiaomi ने हाल ही में Mi TV 4X 65 इंच, Mi TV 4X 43 इंच और Mi TV 4X 50 इंच मॉडल को और पिछले महीने Mi TV 4A 40 इंच मॉडल को
लॉन्च किया था।