शाओमी अपने होम अप्लायंसेज पोर्टफोलियो में एक और प्रोडक्ट जोड़ने वाली है। बुधवार को कंपनी एक एयर क्वालिटी मॉनिटर पेश करेगी। चीनी कंपनी ने अपने वीबो अकाउंट पर एक टीज़र जारी कर इस एयर क्वालिटी मॉनिटर के लॉन्च के संकेत दिए हैं। एयर क्वालिटी टेस्टर को कंपनी के मीजिया क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर सुबह साढ़े सात बजे लॉन्च किया जाएगा।
इस
टी़ज़र तस्वीर में एक छोटी चौकोर डिवाइस डिवाइस को एक टेबल पर रखा देखा जा सकता है। इसके डिस्प्ले पर एयर क्वालिटी मीटर, बैटरी सिग्नल और वाई-फाई सिग्नल दिख रहा है। यह डिवाइस शाओमी के प्रोडक्ट कैटेगरी में मी एयर प्यूरिफायर फैमिली को ज्वॉइन करेगा। मी एयर प्यूरिफायर के साथ यूज़र को एयर क्वालिटी जांचने के लिए एक अलग ऐप को एक्सेस करना होता है और अब लगता है इस डिवाइस से ऐसा करना आसान हो जाएगा। इस डिवाइस से ऐप में जाए बिना ही एयर क्वालिटी से जुड़ी सारी जानकारियां मिल जाएंगी। इस डिवाइस से जुड़ी ज्यादा जानकारी बुधवार को लॉन्च के समय ही मिलने की उम्मीद है।
शाओमी ने दो मी एयर प्यूरिफायर वेरिएंट जारी किए हैं। सितंबर में इसका दूसरा
वेरिएंट भारत में लॉन्च किया गया था। 9,999 रुपये की कीमत वाला यह पहला स्मार्ट होम प्रोडक्ट है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। हाल ही में दीवाली सेल के तहत इसकी बिक्री भी हुई थी। शाओमी ने मी नोट 2 स्मार्टफोन को भी
लॉन्च किया था। इस फोन में 6 जीबी रैम और दो तरफ कर्व्ड डिज़ाइन है।
अब, कंपनी के दो नए स्मार्टफोन रेडमी 4 और रेडमी 4ए का भी
पता चला है। इन दोनों स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग से इनके स्पेसिफिकेशन व तस्वीरें लीक हुईं हैं। पूरी तरह मेटल बॉडी वाले इन स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एक फिंगरप्रिंट सेंसर और दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में आने की उम्मीद है।