Xiaomi ने लॉन्च किया नया Mijia Fresh Air Pro एयर कंडीशनर, कूलिंग और हीटिंग दोनों के लिए बेस्ट

Xiaomi ने अपना नया एयर कंडीशनर Xiaomi Mijia Fresh Air Pro सिंपल व्हाइट 1.5 एचपी लॉन्च किया है।

Xiaomi ने लॉन्च किया नया Mijia Fresh Air Pro एयर कंडीशनर, कूलिंग और हीटिंग दोनों के लिए बेस्ट

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi Mijia Fresh Air Pro में 1.5 HP वॉल-माउंटेड स्प्लिट यूनिट है।

ख़ास बातें
  • Xiaomi Mijia Fresh Air Pro सिंपल व्हाइट 1.5 एचपी लॉन्च किया है।
  • Xiaomi Mijia Fresh Air Pro Air Conditioner की कीमत 3,999 युआन है।
  • Xiaomi Mijia Fresh Air Pro AC में 1.5 HP वॉल-माउंटेड स्प्लिट यूनिट है।
विज्ञापन
Xiaomi ने अपना नया एयर कंडीशनर Xiaomi Mijia Fresh Air Pro सिंपल व्हाइट 1.5 एचपी लॉन्च किया है। Mijia Fresh Air Pro AC की कैपेसिटी 1.5 टन है। इस एसी का उद्देश्य बेहतर कूलिंग और हीटिंग परफॉर्मेंस प्रदान करना है। आइए Xiaomi Mijia Fresh Air Pro एयर कंडीशनर के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Xiaomi Mijia Fresh Air Pro Air Conditioner Price


Xiaomi Mijia Fresh Air Pro Air Conditioner की कीमत 3,999 युआन (लगभग 47,249 रुपये) है, जिसे शुरुआती ऑफर के साथ 3,599 युआन (लगभग 42,541 रुपये) में खरीदा जा सकता है। नया एसी खरीदने के लिए 8 बजे CST पर उपलब्ध होगा।


Xiaomi Mijia Fresh Air Pro Air Conditioner Specifications


Xiaomi Mijia Fresh Air Pro AC में 1.5 HP वॉल-माउंटेड स्प्लिट यूनिट है जो कूलिंग और हीटिंग दोनों का सपोर्ट करता है। इसमें ज्यादा एफिशिएंट ऑपरेशन के लिए एक वेरिएबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव की सुविधा है, जो 5.65 के APF के साथ सुपर फर्स्ट क्लास एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग का दावा करता है। यह मॉडल तेजी से 30 सेकंड में ठंडा कर सकता है और 60 सेकंड में गर्म कर सकता है, जिससे यह एक्स्ट्रीम क्लाइमेट के लिए बेस्ट बन जाता है। गर्म करने के लिए 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर ठंडा करने के लिए 65 डिग्री सेल्सियस तक जाता है। इसकी कूलिंग कैपेसिटी 3,520W और हीटिंग कैपेसिटी 5,110W है, इनडोर यूनिट हाई पावर मोड में 36-42 dB (A) के बीच काम करती है, जो एक क्वाइट अनुभव प्रदान करती है।

यूनिट एक ड्यूल सिलेंडर कंप्रेसर है जो लो फ्रीक्वेंसी पर स्टेबिलिटी को 30% तक बढ़ाती है, बेहतर ओवरलोड प्रोटेक्शन प्रदान करती है। सिंगल सिलेंडर कंप्रेसर की तुलना में ऑवरऑल लाइफस्पेन बढ़ाती है। इसके अलावा इसमें फास्ट कूलिंग और हीटिंग परफॉर्मेंस के लिए 82% के बढ़े हुए हीट एक्सचेंज एरिया के साथ एक ड्यूल रो कंडेनसर की सुविधा है। एसी Xiaomi के लिंग्युन एआई इंजन के साथ आता है जो सराउंड कंडीशन के आधार पर इंटेलीजेंट तरीके से अपने मोड को ए़डजेस्ट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो इनडोर यूनिट की लंबाई 965 मिमी, चौड़ाई 325 मिमी, मोटाई 215 मिमी और वजन 13 किलोग्राम है। वहीं आउटडोर यूनिट की लंबाई 860 मिमी, चौड़ाई 551 मिमी, मोटाई 331 मिमी और वजन 28 किलोग्राम है। यह यूनिट 16-20 स्क्वायर मीटर के कमरे के साइज का सपोर्ट करती है जो कि इसे मिड साइज के एरिया को बेस्ट बनाती है।

फ्रेश एयर प्रो 60m²/h एयर वाल्युम सिस्टम और 4 लेयर HEPA प्यूरिफिकेशन के साथ पूरे घर में बेहतर वेंटिलेशन प्रदान करता है, जो 99% बैक्टीरिया, वायरस, पोलेन और 93% फॉर्मेल्डिहाइड को हटा देता है। इसमें हाई स्टरलाइजेशन के लिए आयन प्यूरिफिकेशन है, यह 18dB पर साइलेंट ऑपरेशन करता है और इसमें 99% PM2.5, CO और TVOC प्रदूषकों को खत्म करने के लिए एक फ्रेश एयर फंक्शन शामिल है। इसके अलावा इसमें एआई बेस्ड क्लाउड एल्गोरिदम फीचर है जो लॉन्ग टर्म एनर्जी सेविंग और सटीक टेंप्रेचर कंट्रोल को बढ़ाती है। यूनिट Xiaomi HyperOS कनेक्ट का सपोर्ट करती है, जो मिजिया ऐप, जिओ एआई वॉयस असिस्टेंट और एनएफसी बेस्ड टैप-टू-कंट्रोल फंक्शन के जरिए कंट्रोल करती है। यह डिवाइस Xiaomi Home इकोसिस्टम के साथ कंपेटिबल है, जिसमें लगातार ऑप्टिमाइजेशन के लिए OTA अपडेट की सुविधा है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 50MP कैमरा, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 के साथ Vivo Y300 5G लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. Reliance Jio को हुआ 79 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान, BSNL को मिले नए कस्टमर्स
  3. Facebook Messenger हुआ जबरदस्त, HD वीडियो कॉल के साथ AI बैकग्राउंड जैसे फीचर्स आए
  4. 108MP कैमरा के साथ लॉन्‍च होगा HMD Fusion, Amazon पर हुआ लिस्‍ट, जानें प्रमुख फीचर्स
  5. 200MP कैमरा वाली Redmi Note 14 5G स्‍मार्टफोन सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्‍च, जानें
  6. OPPO Find X8, Find X8 Pro हुए Dimensity 9400 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें भारत में कीमत
  7. पृथ्वी का 'दूसरा चांद' होने वाला है गायब! 30 साल बाद फिर लौटेगा ...
  8. Elon Musk ने अपने Starship रॉकेट में क्यों भेजा केला? दिलचस्प है वजह, जानें
  9. WhatsApp लाया धांसू फीचर! Status अपडेट में अब ग्रुप को भी कर सकेंगे मेंशन, ऐसे करेगा काम
  10. Google नहीं ला रहा Pixel Tablet 3, रिपोर्ट में हुआ खुलासा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »