Xiaomi ने अपने नए टीवी Xiaomi Master 86 इंच मिनी एलईडी टीवी को पेश किया है। नए टीवी में यूजर्स को बेहतर तरीके से ट्यून की गई फोटो क्वालिटी देखने को मिलेगी। Xiaomi की मास्टर सीरीज में एक नए एडिशन के तौर पर 86 इंच की स्क्रीन मिनी एलईडी टेक्नोलॉजी से लैस है जो कि सामान्य एलईडी बैकलाइटिंग के मुकाबले बेहतर हार्डवेयर बेनिफिट्स जैसे कि कलर गेमुट, हाई कंट्रास्ट और रिफाइंड डायनेमिक पार्टिशनिंग आदि प्रदान करती है।
Xiaomi मास्टर सीरीज 86 इंच मिनी एलईडी टीवी
Xiaomi ने इस टीवी के लिए एक नया सेल्फ डेवलप्ड इंजन जारी किया है जो कि पूरी तरह से फोटो की क्वालिटी एल्गोरिदम को रिकंस्ट्रक्ट करता है। इसकी बदौलत प्रोफेशनल-ग्रेड कलर एक्यूरेसी का अनुभव मिलता है। शाओमी मास्टर 86 इंच मिनी एलईडी टीवी कलर एक्यूरेसी और फोटो की क्वालिटी के मामले में Xiaomi टीवी लाइनअप में बेस्ट है।
Xiaomi के इकोसिस्टम के तौर पर पर टीवी में कंपनी अपनी मल्टी-स्क्रीन कलर कंसिस्टेंसी टेक्नोलॉजी भी प्रदान करती है जो कि टीवी, स्मार्टफोन और टैबलेट के बीच लगातार कलर डिस्प्ले सुनिश्चित करती है। इससे स्मार्टफोन या टैबलेट से स्क्रीन मिररिंग करते हुए डिस्प्ले में कलर्स के चलते होने वाली दिक्कतों को दूर किया जाता है।
शाओमी मास्टर 86 इंच मिनी एलईडी
टीवी, Xiaomi की हाई-एंड मास्टर टीवी सीरीज में एक नए प्रोडक्ट के तौर पर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में अपग्रेड किए गए हैं। एक प्रीमियम टीवी प्रोडक्ट के तौर पर साउंड की क्वालिटी और रिस्पॉन्स टाइम आदि भी बेहतर होगा। Xiaomi ने अभी तक अन्य सेक्शन में टीवी की परफॉर्मेंस का खुलासा नहीं किया है, हालांकि उम्मीद है कि ये बेहतर हो सकते हैं। शाओमी, Xiaomi Master 86 इंच मिनी एलईडी टीवी को 18 अप्रैल को एक लॉन्च इवेंट में Xiaomi 13 Ultra और Xiaomi Mi Band 8 के साथ पेश करेगी।