Xiaomi ने चीनी मार्केट में अपने टीवी पोर्टफोलियो में नया प्रोडक्ट Mi Full Screen TV Pro को जोड़ दिया है। मी फुल स्क्रीन टीवी प्रो को तीन अलग साइज़ में पेश किया गया है- 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच। तीनों ही मी फुल स्क्रीन टीवी प्रो टेलीविज़न सेट 4K डिस्प्ले के साथ आते हैं। किनारों पर बेहद ही पतले बेज़ल हैं। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 97 प्रतिशत है। स्लीक डिज़ाइन के अलावा शाओमी के नए टीवी 8K वीडियो प्लेबैक को सपोर्ट करते हैं। टेलीविजन सेट में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस एचडी के लिए सपोर्ट है।
Mi Full Screen TV Pro price
चीनी मार्केट में मी फुल स्क्रीन टीवी प्रो के 43 इंच मॉडल की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। 55 इंच के मॉडल को 2,399 चीनी युआन (करीब 24,000 रुपये) और 65 इंच मॉडल 3,399 चीनी युआन (करीब 34,000 रुपये) में बेचा जाएगा। इन टीवी मॉडल को अभी भारत में लाए जाने का ऐलान नहीं किया गया है।
Mi Full Screen TV Pro specifications
मी फुल स्क्रीन टीवी प्रो एल्यूमीनियम एलॉय फ्रेम के साथ आता है जिससे शाओमी के स्मार्ट टीवी को प्रीमियम लुक मिलता है। पिछले हिस्से पर 3डी कार्बर फाइबर पैटर्न है। तीनों ही मॉडल के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 4K है। पतले बेज़ल के कारण टीवी 97 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है।
गौर करने वाली बात है कि मी फुल स्क्रीन टीवी प्रो 8के वीडियो प्लेबैक को सपोर्ट करता है। दावा है कि यह इस सेगमेंट इस फीचर के साथ आने वाला अकेला प्रोडक्ट है। Xiaomi Mi Full Screen TV Pro 8K ऑफलाइन वीडियो प्लेबैक को यूएसबी डिवाइस के ज़रिए सपोर्ट करता है।
इसमें कंपनी ने कस्टम 12एनएम क्वाड कोर एमलॉजिक टी972 चिपसेट दिया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.9 गीगाहर्ट्ज़ है। टेलीविज़न सेट में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। मी फुल स्क्रीन टीवी प्रो पैचवॉल यूआई पर चलता है। इसमें बिल्ट इन झाओ एआई असिस्टेंट है। बताया गया है कि मी फुल स्क्रीन टीवी प्रो का इस्तेमाल आईओएटी हब के तौर पर भी हो सकता है। आप वॉयस कंट्रोल की मदद से स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।