Xgimi अपने नए Play 6 सीरीज पोर्टेबल प्रोजेक्टर को 20 मार्च को चीन में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे सिर्फ एक साधारण प्रोजेक्टर के रूप में पेश नहीं कर रही, बल्कि यह पोर्टेबल प्रोजेक्शन, दमदार ऑडियो, डायनामिक लाइटिंग और क्रिएटिव फ्लेक्सिबिलिटी का कॉम्बिनेशन होने का दावा करता है। Play 6 का डिजाइन काफी हद तक इसके पिछले मॉडल Play 5 (MoGo 3 Pro) जैसा है।