U&i ने पोर्टेबल स्पीकर सेग्मेंट में भारत में चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं। इंडियन मार्केट के हिसाब से इनकी प्राइसिंग भी की गई है। कंपनी के अनुसार, ये स्पीकर पर्सनल एंटरटेनमेंट के साथ चार लोगों के साथ पार्टी करने के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। स्पीकर्स में केराओके फीचर भी मिलता है। यानी गाने के शौकीन लोग भी इनके साथ लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी प्राइसिंग और खासियतों के बारें में।
U&i Budget Series speakers Price
U&i ने Budget 16, Budget 14, Budget 12 और Budget 11 सीरीज को पेश किया है। इनकी कीमत क्रमश: Rs 2799, Rs 1999, और Rs 1199, और Rs 2499 है। इन्हें
कंपनी के ऑफलाइन आउटलेट्स के अलावा भारत में प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
U&i Budget Series speakers Specifications
Budget 16 Series से शुरू करें तो इसमें 4 इंच के 25W स्पीकर हैं जो 2400mAh बैटरी के साथ आते हैं। ये 6 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। ये सिंगिंग के उद्देश्य से भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इनमें वायर्ड माइक्रोफोन दिया गया है। प्लेबैक के लिए FM रेडियो ट्यूनर, USB पोर्ट, microSD और Aux-in पोर्ट है।
Budget 14 Series में भी माइक्रोफोन का सपोर्ट है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए USB, TF कार्ड स्लॉट, Aux पोर्ट दिया गया है। इनमें बिल्टइन एफएम रेडियो है। ये 1200एमएएच बैटरी के साथ आते हैं।
Budget 12 Series में कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ छोटे साइज का स्पीकर दिया गया है। ये ले जाने में बेहद आसान हैं। इनमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम भी कंपनी ने दिया है। ये 1200 एमएएच बैटरी के साथ 5 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। इनमें 5W के स्पीकर मिलते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिए USB, TF कार्ड स्लॉट मिलता है। साथ ही एफएम ट्यूनर सपोर्ट भी है।
Budget 11 Series में कंपनी ने 16W स्पीकर दिए हैं ये 19 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिए USB, TF कार्ड स्लॉट, Aux पोर्ट दिया गया है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ का सपोर्ट है।