Thomson ने भारतीय बाजार में नई अल्फा सीरीज स्मार्ट टीवी को पेश किया है। मेक इन इंडिया के तहत कंपनी भारत का सबसे किफायती 40 इंच टीवी, 24 इंच मॉडल के साथ मार्च, 2023 में लेकर आई है। आपको बता दें कि कंपनी का 32 इंच मॉडल पहले से ही मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। नई अल्फा सीरीज के टीवी फ्लिपकार्ट पर Flipkart Big Saving Days सेल में उपलब्ध होंगे। यहां हम आपको कंपनी के नए स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Thomson Alpha सीरीज स्मार्ट टीवी की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Thomson Alpha सीरीज 24 इंच मॉडल की कीमत
6,499 रुपये है। वहीं 32 इंच मॉडल की कीमत
7,999 रुपये है। और 40 इंच मॉडल की कीमत
13,499 रुपये है।
थॉमसन की अल्फा सीरीज काफी लोकप्रिय है और कंपनी ने स्मार्ट टीवी कैटेगरी में 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के इन नए मॉडल्स के साथ अपने पोर्टफोलियो में विस्तार किया है। इन में टीवी बेजेल लेस डिजाइन, मिराकास्ट, सराउंड साउंड, पिक्चर क्वालिटी, 30W साउंड आउटपुट, पावरफुल एमलॉजिक प्रोसेसर समेत काफी कुछ दिया गया है। अल्फा सीरीज के नए मॉडल सबसे किफायती स्मार्ट टीवी हैं।
Thomson Alpha 32 इंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Thomson Alpha 32 मॉडल में 32 इंच की HD Ready डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 16:09 है। यह डिस्प्ले 60 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। स्मार्ट फीचर्स के तहत यह टीवी Prime Video और Youtube का सपोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह टीवी Linux पर काम करता है। यह टीवी 30W साउंड आउटपुट प्रदान करता है। यह स्मार्ट टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
Thomson ने
टीवी के अलावा गर्मियों के सीजन के लिए एयर
कूलर्स (Air Coolers) भी पेश किए हैं। ये नए Cool Pro Series Air कूलर्स बिक्री के लिए Flipkart पर 6 मार्च से उपलब्ध होंगे। थॉमसन इस गर्मी में 28 से 85 लीटर में उपलब्ध पर्सनल, विंडो और डेजर्ट कैटेगरी के एयर कूलर से अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए भी तैयार है। दमदार फीचर्स और स्मार्ट टेक्निक के साथ नए थॉमसन कूल प्रो सीरीज एयर-कूलर की कीमत 4999 रुपये से शुरू होगी।