Thomson ने भारत में नई QLED TV रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने इसमें तीन अफॉर्डेबल स्मार्ट टीवी (affordable smart TV) लॉन्च किए हैं। तीनों ही टीवी मॉडर्न फीचर्स जैसे Dolby Atmos, Dolby Vision के साथ आते हैं। इनमें साउंड के लिए 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं। साइज की बात करें तो इन्हें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के साइज में लॉन्च किया गया है। थॉमसन की इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी रेंज में HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी के साथ मेटेलिक स्टैंड दिया गया है। डिजाइन काफी स्लीक है और स्क्रीन बेजल लेस डिजाइन में दी गई है।
Thomson QLED Smart TV price, availability
Thomson QLED Smart TV तीन अलग-अलग साइज में आते हैं। इसके 50 इंच मॉडल की कीमत 33,999 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 40,999 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है। टीवी
Flipkart पर खरीद के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे, हालांकि इनकी रिलीज डेट अभी तक कंपनी की ओर कन्फर्म नहीं की गई है।
Thomson QLED Smart TV specifications, features
Thomson QLED Smart TV की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 4K QLED स्क्रीन दी गई है। इसमें 600 निट्स तक की ब्राइटनेस है। प्रोसेसिंग के लिए टीवी में क्वाड कोर MediaTek MT9602 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ में Mali-G52 MC1 GPU की पेअरिंग की गई है। यह 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है। टीवी में डुअल बैंड वाइ-फाई कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा यह ऑपरेट करने के लिए Google TV के सपोर्ट के साथ आता है। रिमोट में वॉयस कंट्रोल फीचर है और साथ ही Netflix, Prime Video और YouTube के लिए शॉर्ट एक्सेस दिया गया है। टीवी को ऑपरेट करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन को भी रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो ये टीवी Bluetooth 5.0 कनेक्विटी के साथ लॉन्च किए गए हैं। पोर्ट्स में, 3 HDMI पोर्ट (जिनमें से एक ARC सपोर्ट के साथ है), 2 यूएसबी पोर्ट, AV इनपुट, ईथरनेट और S/PDIF पोर्ट दिए गए हैं। जैसा कि पहले बताया गया है, साउंड के लिए टीवी में 20W के दो स्पीकर हैं, साथ ही Dolby Audio, Dolby Atmos, और DTS सपोर्ट भी है।