TCL ने स्मार्ट टीवी सीरीज लाइनअप में नया एडिशन पेश किया है। चीन में T7G सीरीज टीवी को पेश किया है जो कि बेहतरीन फीचर्स से लैस है। ये टीवी 144Hz की हाई रिफ्रेश रेट के साथ फुल-चैनल 4K आउटपुट पेश करते हैं। T7E प्रीमियम स्मार्ट टीवी के बाद ये पेश किया गया है।
TCL T7G सीरीज टीवी ने T7E के फीचर्स को बरकरार रखा लेकिन बेहतर परफॉर्मेंस मिलता है। डिस्प्ले लोकल डिमिंग डॉट मैट्रिक्स पार्टिशन लाइट कंट्रोल टेक्नोलॉजी से लैस है। कलर क्वालिटी में कई सुधारों के साथ परफॉर्मेंस 100 निट्स की पीक ब्राइटनेस देता है। इसमें एक क्यू फोटो क्वालिटी इंजन है जो कंटेंट के मुताबिक परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड को बेहतर तरीसे से कस्टमाइज करता है।
2.1-चैनल हाई-फाई ऑडियो सिस्टम T7G सीरीज टीवी का हिस्सा है। इसकी पांच 60W यूनिट बेहतरीन ऑडियो और वीडियो कंटेंट देने के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ कंबाइन करती हैं। यह बेहतर स्पेटियल साउंड डिलीवरी के लिए इंटेलीजेंट साउंड फील्ड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो T7G में कई HDMI 2.1 पोर्ट और एक वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। यह बेहतर अनुभव के लिए ऑटोमैटिक लो लेटेंसी फंक्शनेलिटी का भी सपोर्ट करता है। टीसीएल टी7जी सीरीज टीवी 55 इंच से लेकर 85 इंच तक के कई साइज में आता है।
कीमत की बात की जाए तो 55 इंच मॉडल की कीमत 3,599 युआन यानी कि यानी कि करीब 41,980 रुपये है, जबकि 85-इंच मॉडल की कीमत 8,999 युआन यानी कि करीब 1,04,882 रुपये है। वहीं TCL T7G सीरीज टीवी ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होगा या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।