इस महीने की शुरुआत में लॉन्च की घोषणा के बाद TCL ने अब भारत में
C755 QD Mini LED 4K टीवी और
P745 4K UHD टीवी की अपनी नई लाइनअप पेश की है। ये मॉडल इस साल की शुरुआत में अगस्त में ग्लोबल लेवल पर जारी किए गए थे। डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और 144Hz तक रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के साथ, C755 QD Mini LED टीवी एक IMAX-एन्हेंस्ड व्यूइंग एक्सपीरिएंस देने का दावा करता है। दूसरी ओर, P745 मॉडल मेटालिक बेजल-लेस डिजाइन, गेम एक्सेलेरेटर फीचर और HDR 10 सपोर्ट के साथ आता है।
TCL के एक
प्रेस बयान के अनुसार, 98-इंच P745
मॉडल की कीमत लगभग 3,09,990 रुपये है। P745 मॉडल पहले से ही छोटे साइज में भारतीय बाजार में मौजूद था, नया लॉन्च 98-इंच का बड़ा वेरिएंट लेकर आया है।
C755 QD-Mini LED सीरीज 89,990 रुपये से शुरू होती है। और डिस्प्ले साइज के आधार पर 4,99,990 रुपये तक जाती है। इनमें 50, 55, 65, 75, 85 और 98-इंच के साइज
उपलब्ध है।
TCL P745 सीरीज के स्मार्ट टीवी 4K UHD (3,840 x 2,160 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसमें मेटालिक बेजल-लेस डिजाइन, VA पैनल के साथ एक फ्लैट एलसीडी स्क्रीन और 16:9 का आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। यह 144Hz तक रिफ्रेश रेट, 6000:1 का कंट्रास्ट रेशियो और 550 nits की पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। मॉडल HDR10+, डॉल्बी विजन IQ और HLG हाई डायनेमिक रेंज फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है।
टीवी AiPQ प्रोसेसर से लैस है और Google TV चलाता है, जिसमें इनबिल्ट Google Assistant है। टीसीएल P745 सीरीज के स्मार्ट टेलीविजन ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 5 और एचडीएमआई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं। अन्य फीचर्स में गेम मास्टर 2.0, मिराकास्ट, वीडियो चैट और क्विक सेटिंग्स, AMD फ्रीसिंक प्रीमियम प्रो और VESA वॉल-माउंटिंग शामिल हैं।
मिनी-एलईडी तकनीक पर आधारित टीसीएल C755 सीरीज मॉडल छह साइज में उपलब्ध हैं - 50-इंच, 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच, 85-इंच और 98-इंच। डिस्प्ले साइज के अलावा, इसमें P745 मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन हैं। हालांकि, C755 मॉडल ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।