TCL ने लॉन्च किया 2.3 लाख रुपये का स्मार्ट TV, इन स्क्रीन साइज में है उपलब्ध

TCL P735 का 43 इंच मॉडल लाइनअप में सबसे सस्ता है, जिसकी कीमत 35,990 रुपये है। वहीं TCL C835 का 75 इंच मॉडल इन सभी में सबसे महंगा है, जिसकी कीमत 2.3 लाख रुपये है।

TCL ने लॉन्च किया 2.3 लाख रुपये का स्मार्ट TV, इन स्क्रीन साइज में है उपलब्ध

Photo Credit: TCL

TCL C835 mini LED 4K TV

ख़ास बातें
  • TCL C635 में 55/65/75 स्क्रीन साइज का ऑप्शन है।
  • TCL C635 और TCL P735 में 43/50/55/65/75 इंच स्क्रीन साइज ऑप्शन है।
  • TCL C835 के 75 इंच मॉडल की कीमत 2.3 लाख रुपये है।
विज्ञापन
TCL ने भारत में अपने लेटेस्ट टीवी को पेश कर दिया है। टीसीएल की नई टीवी लाइनअप में C835 mini-LED 4K TV, C635 QLED 4K TV और P735 HDR TV शामिल हैं। इन TCL  टीवी में शानदार फीचर्स दिए गए हैं और C835 में टॉप फीचर्स की भरमार मिलती है। ये नए टीवी कई स्क्रीन साइज में आते हैं और ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon समेत कई आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। आइए TCL के इन नए स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

TCL C835 mini-LED 4K TV में Dolby विजन IQ और 1 बिलियन क्वांटम डॉट नैनोक्रिस्टल प्रदान किए गए हैं। इसमें 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) है। इस टीवी में लाइट सेंसर्स और एम्बिएंट कंडीशन के जरिए ब्राइटनेस को ऑप्टिमाइज रखा गया है। इस स्मार्ट टीवी में 1,000 निट्स ब्राइटनेस और 97% DCI P3 कलर वॉल्यूम भी है। इस टीवी रेंज में सबसे प्रीमियम C835 मॉडल है जो कि बड़ी स्क्रीन पर बेहतरीन ऑडियो और विजुअल परफॉर्मेंस प्रदान करता है। वहीं C635 एक QLED टीवी है जो कि 4K वीडियो कैपेसिटी प्रदान करता है। यह हाई रिफ्रेश रेट के साथ 120Hz ड्यूल लाइन गेट (DLG) प्रदान करता है। इसमें वाइड कलर गैमट (WCG) और सुपर-लो लेटेंसी प्रदान की गई है। टीसीएल के C635 और P735 मॉडल में Dolby Atmos, Dolby Vision और MEMC सपोर्ट दिया गया है।

TCL के तीनों नए स्मार्ट टीवी Google TV पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ALLM के साथ HDMI 2.1 दिया गया है। स्क्रीन साइज की बात की जाए तो TCL C635 में 55/65/75 स्क्रीन साइज का ऑप्शन है, जबकि C635 और P735 में 43/50/55/65/75 इंच स्क्रीन साइज का ऑप्शन है। स्टोरेज की बात की जाए तो C635 और P735 में 2GB RAM+16GB स्टोरेज दी गई है, जबकि C835 में 3GB RAM+32GB स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए ये टीवी वायरलेस कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ 5.2/ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इनमें कई वॉयस असिस्टेंट, वॉयस रिमोट समेत अन्य फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

कीमत की बात की जाए तो TCL P735 का 43 इंच मॉडल लाइनअप में सबसे सस्ता है, जिसकी कीमत 35,990 रुपये है। वहीं TCL C835 का 75 इंच मॉडल इन सभी में सबसे महंगा है, जिसकी कीमत 2.3 लाख रुपये है। अगर ग्राहक TCL TV की प्री-बुकिंग करेंगे तो उन्हें 10% तक कैशबैक और फ्री साउंडबार भी प्रदान किया जा रहा है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: TCL Smart Tv, Expensive Tv
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Blackview Hero 10 हो सकता है सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन
  2. बड़ा स्कैम! इन मीमकॉइन प्रोजेक्ट को छोड़कर भाग गए डेवलपर्स, निवेशकों को लगी करोड़ों की चपत
  3. Redmi Buds 5A भारत में लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ 30 घंटे चलेगी बैटरी, कीमत 1500 रुपये से भी कम
  4. Realme C65 5G MediaTek Dimensity 6300 SoC के साथ इस सप्ताह होगा लॉन्च 
  5. 108MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ itel S24 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें प्राइस
  6. OnePlus Nord CE 3 पर डिस्काउंट की पेशकश, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. Vu Cinema TV 2024 Edition भारत में 43, 55 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  8. Coolie Teaser : रजनीकांत की 171वीं फ‍िल्‍म ‘कुली’ का टीजर आउट, सोशल मीडिया पर ‘धूम’
  9. Pink Moon 2024 : क्‍या आज पूर्णिमा पर चांद गुलाबी नजर आएगा? यह क्‍यों है सुपरमून? जानें
  10. Samsung ने ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च किया Galaxy C55
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »