Sony ने अपने Bravia सीरीज की 2024 टेलीविजन लाइनअप को पेश किया है, जिसमें OLED और LED ऑप्शंस के साथ-साथ मिनी-एलईडी टेक्नोलॉजी वाले मॉडल भी शामिल हैं। यहां हम आपको नए Sony Bravia 9, Bravia 8, Bravia 7 और Bravia 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Sony Bravia 9, 8,7 और 3 की कीमत
Sony Bravia 9 की कीमत
$3,299 (लगभग 2,75,586 रुपये) से लेकर $5,499 (लगभग 4,59,366 रुपये) तक है। वहीं Bravia 8 की कीमत $1,999 (लगभग 1,66,989 रुपये) से $3,899 (लगभग 3,25,708 रुपये) तक है। इसके अलावा Bravia 7 की कीमत $1,899 (लगभग 1,58,635 रुपये) से $3,499 (लगभग 2,92,293 रुपये) तक है। और Bravia 3 की कीमत $599 (लगभग 50,038 रुपये) से $1,799 (लगभग 1,50,280 रुपये) तक है।
Sony Bravia 9 के फीचर्स
Bravia 9 में 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच की डिस्प्ले दी गई है। नए मिनी-एलईडी फ्लैगशिप मॉडल में 325% ज्यादा पार्टिशन के साथ नई 22-बिट मिनी-एलईडी बैकलाइट यूनिट के साथ बेहतर ब्राइटनेस मिलती है। सोनी का दावा है कि यह नई बैकलाइट शानदार ब्राइटनेस और बेहतर कंट्रास्ट के लिए OLED-लेवल ब्लैक प्रदान करती है। Bravia 9 डॉल्बी विजन का सपोर्ट करता है। Netflix, Sony Pictures और Prime Video से स्टूडियो कैलिब्रेशन मोड की सुविधा मिलती है। यह ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडजेस्टमेंट के लिए एक लाइट सेंसर से लैस है।
गेमर्स के लिए 4K 120Hz रिफ्रेश रेट, वेरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेंसी मोड दिया गया है। इसके साथ ही गेम मेनू और PS5 कंपेटिबिलिटी के लिए ऑटो-टोन जैसे फीचर्स भी हैं। Bravia 9 में सिर्फ दो HDMI 2.1 पोर्ट से लैस है। साउंड सेटअप की बात करें तो Bravia 9 में एकॉस्टिक मल्टी ऑडियो+ टेक्नोलॉजी के साथ 2.2.2 स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जिसमें बेहतर साउंड डायरेक्टिविटी और स्पेसियजनेस के लिए नए बीम ट्वीटर शामिल हैं। अतिरिक्त ऑडियो फीचर्स में डायलॉग क्लियरिटी के लिए वॉयस जूम 3, सोनी साउंडबार के साथ टीवी को सेंटर स्पीकर के तौर पर इंटीग्रेटेड करने के लिए एकोस्टिक सेंटर सिंक, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और IMAX एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन शामिल हैं।
Sony Bravia 8 के फीचर्स
Bravia 8 इस सीरीज में मिड कैटेगरी पर आता है, जिसमें 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच डिस्प्ले साइज शामिल हैं। यह OLED टीवी W-OLED पैनल से लैस है जो कि काफी स्लिम है। Bravia 8 में कई फीचर्स ब्राविया 9 से मिलते जुलते हैं, जिसमें इमेज कैलिब्रेशन मोड, डॉल्बी विजन और एटमॉस सपोर्ट, दो एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, 4K 120Hz रिफ्रेश रेट, वीआरआर और गेमिंग फीचर्स शामिल हैं।
Sony Bravia 7 के फीचर्स
Bravia 7 सोनी की मिनी-एलईडी में एंट्री लेवल पर आती है। Bravia 7 में 55 इंच से 85 इंच तक कई स्क्रीन साइज उपलब्ध हैं। इसकी ब्राइटनेस में काफी सुधार हुआ है। Bravia 7 में Bravia 9 जैसा डिजाइन दिया गया है, जिसमें 4-वे स्टैंड, डॉल्बी विजन और एटमॉस/डीटीएस:एक्स सपोर्ट, प्राइम वीडियो कैलिब्रेशन मोड, वॉयस जूम 3, गेमिंग फीचर्स और काफी कुछ शामिल हैं। इसके अलावा इसमें Bravia 9 से मिलते जुलते फीचर्स दिए गए हैं। Bravia 7 लोअर पीक ब्राइटनेस और लो बैकलाइट पार्टिशन प्रदान करता है।
Sony Bravia 3 के फीचर्स
Bravia 3 में 43 इंच से लेकर 85 इंच तक डिस्प्ले ऑप्शन उपलब्ध हैं। Bravia 3 बजट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जो कि बेसिक टेलीविजन चाहते हैं। यह डायरेक्ट-एलईडी टीवी कई फीचर्स प्रदान करता है। इस एंट्री लेवल टीवी मेंडॉल्बी विजन और एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। इसमें नए प्राइम वीडियो मोड समेत हाई-एंड मॉडल पर मिलने वाले इमेज केलिब्रेशन मोड शामिल हैं। गेमिंग के लिए ब्राविया 3 में 60Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। इसमें अभी PS5 अनुभव को बेहतर करने के लिए गेम मेनू और ALLM जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।