टेक्नोलॉजी कंपनी Sony ने Sony Bravia X75K Smart TV सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च क दिया है। कंपनी का लेटेस्ट 4K स्मार्ट टीवी 4 डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है। Sony Bravia X75K स्मार्ट टीवी सीरीज Sony X1 प्रोसेसर पर काम करता है, इसमें Dolby Audio के साथ दो 10W स्पीकर दिए गए हैं और कंपनी के मुताबिक फुल-एचडी और 2K रेजॉल्यूशन में वीडियो को बेहतर बनाने की पेशकश करता है। यह स्मार्ट टीवी गूगल टीवी पर काम करता है और गूगल असिस्टेंट के साथ-साथ क्रोमकास्ट, एयरप्ले और होमकिट इंटीग्रेशन को सपोर्ट करता है।
Sony Bravia X75K Smart TV की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Sony Bravia X75K Smart TV के 43 इंच (KD-43X75K) मॉडल की कीमत 55,990 रुपये है। वहीं 50 इंच (KD-50X75K) मॉडल की कीमत 66,990 रुपये है। वहीं कंपनी ने 55 इंच (KD-55X75K) और 65 इंच (KD-65X75K) मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। ये सभी चार मॉडल सोनी सेंटर, विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध है।
Sony Bravia X75K Smart TV के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Sony Bravia X75K स्मार्ट टीवी सीरीज 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच मॉडल में 4K 3840 x 2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन LED डिस्प्ले के साथ HDR10 और HLG फॉर्मेट सपोर्ट दिया गया है। Sony के अनुसार, ब्राविया X75K मॉडल कंपनी की 4K एक्स-रियलिटी प्रो टेक्नोलॉजी जो 4K डाटाबेस पर निर्भर करती है, 4K रेजॉल्यूशन के लिए फुल-एचडी और 2K रेजॉल्यूशन वीडियो को अपग्रेड करने में उपलब्ध है। स्मार्ट टीवी मॉडल Sony X1 प्रोसेसर पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो यह 16GB इनबिल्ट स्टोरेज पर उपलब्ध है। यह Google TV (Android TV पर बेस्ड) पर काम करता है।
Sony Bravia X75K स्मार्ट टीवी मॉडल में दो 10W फुल रेंज ओपन बैफल स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो टीवी में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एप्पल एयरप्ले, 3 एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। टीवी के साथ दिए गए रिमोट में वॉयस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ v5, 2 यूएसबी पोर्ट, आरएफ इनपुट, कम्पोजिट वीडियो इनपुट, 3 एचडीएमआई पोर्ट, डिजिटल ऑडियो आउटपुट और एक हेडफोन जैक मौजूद है। स्मार्ट टीवी मॉडल होमकिट और एयरप्ले को सपोर्ट करता है, जिनका इस्तेमाल आईफोन या आईपैड का इस्तेमाल करके कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए किया जा सकता है।
Sony Bravia X75K 43-inch Smart Android LED TV (KD-43X75K)Sony Bravia X75K 50-inch Smart Android LED TV (KD-50X75K)Sony Bravia X75K 55-inch Smart Android LED TV (KD-55X75K)Sony Bravia X75K 65-inch Smart Android LED TV (KD-65X75K)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।