Sony India ने देश में अपनी BRAVIA 2 सीरीज के टीवी लॉन्च किए हैं। टीवी 43 इंच साइज डिस्प्ले से शुरू होकर 65 इंच के डिस्प्ले तक जाते हैं। इनमें 4K Ultra HD LED स्क्रीन है। ये Google TV के साथ आते हैं। कंपनी ने गेमर्स को भी ध्यान में रखकर इनमें फीचर्स दिए हैं। सीरीज के S25 मॉडल को खासतौर पर गेमर्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। इनमें 20W के स्पीकर लगे हैं। आइए जानते हैं कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Sony Bravia 2 series TV price in India
Sony Bravia 2 सीरीज में कंपनी ने 43 इंच से लेकर 65 इंच साइज के टीवी लॉन्च किए हैं। 43, 50, 55, 65 इंच के टीवी के मॉडल नम्बर क्रमश: KD-43S20, KD-50S20, KD-55S25 (74,990 रुपये), KD-65S25 (95,990 रुपये) है। 43 और 50 इंच के टीवी की कीमत कंपनी ने अभी तक घोषित नहीं की है। इनकी सेल 24 मई से शुरू होगी। सीरीज के टीवी को
Sony Centers के अलावा प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
Sony Bravia 2 series TV specifications
Sony Bravia 2 series TV में कंपनी ने X1 पिक्चर प्रोसेसर दिया है। यह पिक्चर क्वालिटी को बढ़िया बनाता है। कलर्स ज्यादा चमकीले दिखते हैं और क्लियरिटी भी बढ़ाता है। इसमें लाइव कलर और 4K X-Reality PRO टेक्नोलॉजी दी गई है। टीवी पर कंटेंट देखते समय फास्ट सीन में भी यह मोशन को स्मूद बनाए रखता है। जिसके लिए टीवी Motionflow XR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।
जैसा कि पहले बताया गया है। टीवी गेमर्स के लिए भी बेहतरीन अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। सीरीज का S25 मॉडल इसके लिए कई फीचर कैरी करता है। जिसमें ऑटो लो-लेटेंसी मोड, ऑटो HDR टोन मैपिंग आदि शामिल हैं। यह PlayStation 5 यूजर्स के लिए खासतौर से उपयोगी बन जाता है। कंपनी ने S20 मॉडल को बेहतरीन मनोरंजन की दृष्टि से तैयार किया है।
साउंड की बात करें तो टीवी में 20W के स्पीकर दिए गए हैं। इनमें ऑडियो क्वालिटी के लिए Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है। Google TV सपोर्ट इसमें दिया गया है। यूजर्स को इसमें 10 हजार से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है और 7 लाख से ज्यादा मूवी और शो इसमें उपलब्ध बताए गए हैं। Apple Home Kit और AirPlay का सपोर्ट भी टीवी में मिलता है।
टीवी में वॉयस इनेबल्ड रिमोट कंट्रोल मिलता है। इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। टीवी में एक अन्य फीचर X-Protection PRO के रूप में मौजूद है। यह टीवी को धूल, नमी और बिजली के झटकों से बचाता है।