स्मार्ट टीवी भी अब फीचर पैक होकर आ रहे हैं। कंपनियों का फोकस बड़ी स्क्रीन साइज के साथ-साथ डिस्प्ले पर भी है। स्मार्टफोन्स की तरह स्मार्ट टीवी में भी 120Hz रिफ्रेश रेट का जोर है। कुछ ऐसी ही खूबियों को समेटकर TCL ने Q10G Mini LED TV सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसे 55, 65, 75 और 85 इंच स्क्रीन साइज में लाया गया है। यानी ये टीवी उन यूजर्स के लिए हैं, जिन्हें बड़ी स्क्रीन की दरकार है। ये टीवी मिनी एलईडी डिस्प्ले टेक्नॉलजी से लैस हैं। इनमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जो बदलते वक्त की जरूरत हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया स्मार्ट टीवी सेगमेंट में अब 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले का जोर है। TCL Q10G सीरीज के टीवी में भी यह खूबी मिलती है। इन टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K UHD डिस्प्ले रेजॉलूशन और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
गिजमोचाइना के
मुताबिक, TCL Q10G सीरीज की शुरुआत 55 इंच स्क्रीन के लिए 4,499 RMB (लगभग 51,760 रुपये) से होती है। इनके 65 और 75 इंच वैरिएंट की कीमत 6,499 RMB (लगभग 74,769 रुपये) और 8,499 RMB (लगभग 97,779 रुपये) है। 75 इंच का टॉप मॉडल 12,999 RMB (लगभग 1,49,615 रुपये) का है। इन टीवी की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। सेल 20 मई से शुरू होगी।
डिस्प्ले से जुड़े बाकी फीचर्स पर नजर डालें, तो चारों स्क्रीन साइज वाले टीवी में डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ का सपोर्ट है। मिनी एलईडी टीवी टेक्नॉलजी जिसे कंपनी ने हाईलाइट किया है, उसका आसान शब्दों में यह मतलब है कि कस्टमर्स को हाई ब्राइटनैस, डीप कॉन्ट्रास्ट और 98 फीसदी DCI-P3
कलर गैमेट ऑफर होता है। TCL Q10G सीरीज के इन टीवी में 5 स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी है। ये टीवी M1 चिपसेट से लैस हैं, जिसे 4GB रैम का सपोर्ट है। वहीं, इंटरनल स्टोरेज 64GB है, जो टीवी के मामले में काफी बेहतरीन ऑफर है।
कंपनी ने हाल ही में इंडिया में इलेक्ट्रॉनिक पैराडाइज पर टीसीएल वीडियो कॉल QLED 4K टीवी C725 और टीसीएल वीडियो कॉल 4K टीवी P725 लॉन्च किए हैं। इन्हें ईस्ट दिल्ली में नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक पैराडाइज स्टोर से खरीदा जा सकता है। कस्टमर्स को 14 से 30 मई के बीच ऑफर्स भी दिए जाएंगे।