SENS ने भारतीय बाजार में 7 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी अपनी नई मेड इन इंडिया टीवी लाइनअप के लॉन्च के साथ भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। कंपनी एक साथ 7 स्मार्ट टीवी लेकर बाजार में उतरी है। कंपनी ने सितंबर में स्मार्टवॉच और TWS समेत नेकबैंड हेडसेट लॉन्च किए थे। ये टीवी भारत और अमेरिका में स्थित SENS की इन-हाउस R&D टीम्स द्वारा डिजाइन किए हैं।
नए SENS टीवी कई कैटेगरी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रोडक्शन प्लांट में तैयार किए गए हैं। नए SENS स्मार्ट टीवी में कंपनी द्वारा तैयार LumiSENS और FluroSENS डिस्प्ले पैनल लगाया गया है। पैनल का साइज 43 इंच से लेकर 65 इंच तक है। नए टीवी Google TV OS प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं। इनमें बच्चों के लिए प्रोफाइल सेट की जा सकती है।
SENS टीवी की कीमत
कीमत की बात करें तो SENS 32 इंच HD TV की कीमत
9,499 रुपये है। SENS 43 इंच FHD TV की कीमत
16,499 रुपये है। हाई-एंड Dwinci टीवी 55 इंच की कीमत
33,499 रुपये है। और 65 इंच मॉडल की कीमत
42,499 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये स्मार्ट टीवी भारत में 16 दिसंबर से Flipkart पर उपलब्ध हैं।
SENS के मुताबिक, कंपनी ने नए टीवी का नाम प्रसिद्ध कलाकारों के नाम पर रखा है। SENS Dwinci 4K QLED Google TV 55 इंच और 65 इंच साइज में उपलब्ध हैं, जबकि Pikaso 4K UHD Android TV 50 इंच और 55 इंच साइज में आते हैं। नए SENS Smart TV लाइनअप में 32 इंच HD और 43 इंच FHD और 4K एंड्रॉयड टीवी हैं।
SENS Dwinci TV में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ QLED डिस्प्ले है। ये 350 निट्स तक ब्राइटनेस, एचडीआर10 और डॉल्बी विजन से लैस हैं। प्रोसेसर के लिए यह ये Mali-G52 GPU के साथ क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस हैं। Dwinci में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एचडीएमआई, यूएसबी, ईथरनेट और ऑप्टिकल पोर्ट शामिल हैं। टीवी के रिमोट में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब के लिए हॉटकीज दी गई हैं।
SENS Pikaso लाइनअप में क्वाड-कोर A53 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है। टीवी में HDR10 के साथ एलईडी डिस्प्ले और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। Pikaso TV एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एचडीएमआई, यूएसबी, ईथरनेट और ऑप्टिकल पोर्ट दिया गया है। रिमोट में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए हॉटकी भी हैं। SENS 32 इंच और 43 इंच 4K एंड्रॉयड टीवी डिस्प्ले पैनल की विविधताओं के साथ कुछ बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं।