Samsung ने Samsung Crystal 4K Neo TV को भारतीय बाजार में सोमवार को लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्ट टीवी 43 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है और HDR10+ को सपोर्ट करता है और साथ में इन बिल्ट वॉयस एसिस्टेंट दिया गया है। इसके अलावा Crystal 4K Neo TV में बैजल लेस डिजाइन और HDMI पोर्ट और USB पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। Samsung यह भी दावा करती है कि यह स्मार्ट टीवी बेहतर फ्रेम ट्रांसिशन और लो लेटेंसी प्रदान करता है। टीवी में एक्स्ट्रा तौर पर एक अलग से पीसी मोड शामिल है, जिसेस यूजर्स क्लाउड से डॉक्यूमेंट बना सकते हैं।
Samsung Crystal 4K Neo TV की कीमत
Samsung Crystal 4K Neo TV की कीमत 35,990 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह TV
Amazon,
Flipkart और Samsung Shop वेबसाइट से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Amazon से Samsung Crystal 4K Neo TV खरीदने वाले ग्राहकों को 1 साल का कॉम्प्लीमेंट्री Amazon Prime दिया जाएगा। इसी प्रकार Flipkart Disney+ Hotstar के लिए 1 साल की मेंबरशिप के साथ टीवी की पेशकश करेगा। टीवी को SBI और HDFC Bank बैंक समेत बैंकों से 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी उपलब्ध है।
Samsung Crystal 4K Neo TV के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Samsung Crystal 4K Neo TV में 43 इंच की Ultra-HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3,840x2,160 पिक्सल है और यह HDR10+ को सपोर्ट करती है। इसके अलावा डिस्प्ले में UHD डिमिंग और बिलियन ट्रू कलर्स प्रदान करती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्रिस्टल प्रोसेसर 4K दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1.5GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Tizen पर काम करता है।
साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें Dolby Digital Plus के साथ 20W स्पीकर्स दिए गए हैं। यह टीवी स्मार्ट एडेप्टिव साउंड फीचर के साथ आता है जो कि कंटेंट के हिसाब से साउंड आउटपुट को एडजेस्ट करने का दावा करता है। इसके अलावा इसमें प्रीलोडेड म्यूजिक प्लेयर दिया गया है जो कि प्लेलिस्ट को सपोर्ट करता है। हालांकि यह टीवी Gaana ऐप से म्यूजिक एक्सेस भी प्रदान करता है। गेमिंग के लिए इसमें ऑटो गेम मोड और मोशन एक्सेलेरेटर दिया गया है। फीचर्स फास्टर फ्रेम ट्रांजिशन और लो लेटेंसी प्रदान करने में मदद करते हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3 HDMI पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इस टीवी के साथ एक रिमोट भी बंडल किया गया है जो कि ब्लूटूथ और इंफार्रेड (IR) कनेक्टिविटी प्रदान करता है।