Realme के पहले स्मार्ट टीवी के लिए उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी इसे इस साल MWC 2020 में लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी को अपने इस लॉन्च को पीछे धकेलना पड़ा। अब ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी अपने पहले स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि रियलमी टीवी को रिमोट कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ सर्टफिकेशन मिल गया है। इससे पता चलता है कि रियलमी आने वाले हफ्तों में अपना नया टेलीविजन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
MySmartPrice की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Realme के एक रिमोट कंट्रोल को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिल चुका है। हालांकि,
लिस्टिंग पेज में डिवाइस को लेकर कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। फिर भी यह पता चलता है कि आगामी Realme Smart TV ब्लूटूथ 5.0 पर चलेगा। याद दिला दें कि MWC 2020 रद्द होने के बाद कंपनी ने पुष्टि की थी कि वे भारत में Realme TV को 2020 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी और लेटेस्ट सर्टिफिकेशन इसकी पुष्टि करता है।
Realme के लिए भारत बेहद ही अहम मार्केट है। और इसका पहला टीवी भारतीय ग्राहकों के लिए ही लाया जा सकता है। बीआईएस लिस्टिंग के आधार पर ज़ारी पुरानी रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme Smart TV सीरीज़ का टीवी 43 इंच वाला होगा। लेकिन मॉडल नंबर से रियलमी टीवी के 55 इंच वाले वेरिएंट के बारे में भी पता चला था। यह कंपनी मार्केट में सीधे तौर पर Xiaomi से भिड़ेगी। और इसके पहले स्मार्ट टीवी की कीमत 30,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है।
भारत में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन महीने के अंत तक जा सकता है। Realme की तैयारी यही होगी कि जितनी जल्दी हो सके मार्केट में Realme Smart TV को उतारा जाए। इसके लिए कंपनी द्वारा ऑनलाइन इवेंट आयोजित करने की संभावनाएं ज्यादा लगती हैं। फिलहाल, रियलमी टीवी सीरीज़ के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है। लेकिन इतना अनुमान ज़रूर लगाया जा सकता है कि यह 4K HDR स्मार्ट टीवी सपोर्ट के साथ आएगा।