वनप्लस (OnePlus) जल्द इंडिया में अपनी टीवी लाइनअप को आगे बढ़ा सकती है। OnePlus Y1S सीरीज के साथ नए मॉडल पेश करने की जानकारी मिल रही है। दो डिस्प्ले साइज में ये स्मार्ट टीवी आ सकते हैं। OnePlus Y1S सीरीज को लेकर जानकारी देने वाले टिपस्टर ने ही इस स्मार्ट टीवी के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की डिटेल भी शेयर की है। इसके मुताबिक, OnePlus Y1S को HDR10+ सपोर्ट के साथ 32 इंच और 43 इंच डिस्प्ले साइज में लाया जाने वाला है। वनप्लस की नई स्मार्ट टीवी रेंज में डॉल्बी ऑडियो के साथ एटमॉस डिकोडिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
OnePlus Y1S 32 इंच और OnePlus Y1S 43 इंच के अनुमानित दाम व उपलब्धता
टिप्सटर ईशान अग्रवाल (@ishanagarwal24) ने 91Mobiles के
सहयोग से बताया है कि OnePlus जल्द ही भारत में स्मार्ट टीवी की एक नई रेंज पेश करेगी। इसका नाम होगा OnePlus Y1S सीरीज। रिपोर्ट में बताया गया है कि OnePlus Y1S स्मार्ट टीवी की 25,000 रुपये की रेंज में आएगी। ये स्मार्ट टीवी- 32 इंच और 43 इंच डिस्प्ले साइज में आएंगे। इसके बारे में पहले भी खबरें आई थीं। हालांकि ये स्मार्ट टीवी कब लॉन्च होंगे, इसकी कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद यही है कि लॉन्चिंग जल्द होगी।
OnePlus Y1S 32 इंच और OnePlus Y1S 43 इंच के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
ईशान की तरफ से बताया गया है कि वनप्लस Y1S स्मार्ट टीवी एक कस्टम स्किन के साथ Android TV 11 पर चलेगी। 32 इंच और 43 इंच के इन स्मार्ट टीवी को में भी HDR10+ सपोर्ट मिलने की बात कही गई है। दोनों मॉडलों के 20W स्पीकर में एटमॉस डिकोडिंग के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी होगा। रिपोर्टों के मुताबिक, इन स्मार्ट टीवी में डुअल-बैंड Wi-Fi कनेक्टिविटी मिलेगी।
कंपनी ने हाल ही में
OnePlus 9RT स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर की ताकत है। 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। कंपनी ने OnePlus Buds Z2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं। ये एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ आते हैं।
इससे पहले
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप के तौर पर लॉन्च किया गया था। नया OnePlus क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।