फ्लिपकार्ट के पास दोनों मॉडल के लिए कुछ ऑफर भी हैं। आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड से 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
OnePlus TV 55U1, OnePlus TV 43Y1 और OnePlus TV 32Y1 की भारत में कीमत क्रमश: 49,999 रुपये, 22,999 रुपये और 12,999 रुपये है। वहीं, OnePlus TV Q1 और OnePlus TV Q1 Pro की कीमत क्रमश: 69,900 रुपये और 99,900 रुपये है।
OnePlus TV U सीरीज़ का एक मात्र मॉडल 49,999 रुपये का है। 32 इंच वाले वेरिएंट का दाम 12,999 रुपये है, जबकि 43 इंच वेरिएंट 22,999 रुपये में बिकेगा। कीमत और फीचर्स से साफ है कि मार्केट में इसकी भिड़ंत Realme Smart TV और Vu Cinema TV रेंज से होगी।
OnePlus TV 2020 मॉडल्स "इनोवेटिव गामा इंज़न" और DCI-P3 कलर गामुट के 93 प्रतिशत कवरेज के साथ आएंगे। इसके अलावा यह भी बताया गया कि इन टीवी में पतले बेजल्स के साथ 95 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो फीचर किया जाएगा।
OnePlus Smart TV की शुरुआती कीमत 1X,999 रुपये होगी। बता दें, कंपनी ने यह जानकारी पहले भी साझा की थी। इसके अलावा दो अन्य मॉडल्स की लेटेस्ट जानकारी अब सामने आई है।